दुर्घटना के 03 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादी मनमोहन पिता सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी खजूरी ने बताया कि ट्राला क्रमांक एमपी/09/एचजी/4057 का चालक लापरवाही पूर्वक ट्राला रिवर्स में लाया व चैकी भवन को टक्कर मारकर नुकसान किया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 577/13 धारा 279 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कान्जू पिता रेसिंह भूरिया उम्र 32 वर्ष निवासी भूरीमाटी ने बताया कि आरेापी संजय पिता नोरबेल बबेरिया निवासी आम्बाकुआ लापरवाही पूर्वक मो.सा. चलाकर लाया व दीपक पिता दल्ला भील को टक्कर मार कर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 437/13 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नक्कू पिता मुकाम भिलाला, उम्र 17 वर्ष निवासी महुडीपाडा ने बताया कि आरोपी टेक्टर चालक कैलाश पिता छगन भिलाला निवासी महुडीपाडा लापरवाही पूर्वक टैक्टर चलाकर लाया, जिससे टेक्टर में बैठे संजय व कुंवरसिंह गिर गया, संजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 438/13 धारा 279,337,304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मारपीट के 02 अपराध पंजीबद्ध:
झाबूआ--फरियादी शारदाबाई पति प्रभुलाल शमार्, उम्र 40 वर्ष निवासी कल्याणपुरा ने बताया कि आरोपी मानसिंह पिता बदिया मेडा निवासी खेडा ने जमीन में गडढा भरने की बात को लेकर मारपीट कर अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धौंस दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अप0क्र0 366/13 धारा 323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कनीराम पिता बालु गामड़ उम्र 32 वर्ष निवासी सामली ने बताया कि आरोपी सुरेश पिता पेमा निवासी लामडीपाडा ने उतावलेपन से पत्थर मारा जो फरियादी के भाई के लड़के सुभाष को सिर में लगा। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 261/13 धारा 336 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-
झाबूआ--आरोपी रार्नू उफ प्रेमिया पिता दीपा भील निवासी टोडी ने अपहृता रेखा पिता अम्बू घर से बिना बताये चली गयी थी जो काफी तलाश करने पर भी नही मिली, गुम इंसान क्रमांक 14/8 की जांच पर से प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 260/13, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मर्ग का 01 प्रकरण पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादी संतोष पिता भागीरथ त्रिवेदी उम्र 51 वर्ष निवासी सरदारपूर ने बताया कि मृतक भूरी पिता काना उम्र 17 वर्ष निवासी टोडी सेमलिया को जहरीला पदार्थ खाने से पीएचसी सरदारपूर भर्ती किया था, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 44/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
क्रिसमस मेले पर व्यापक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई
झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि क्रिसमस मेले पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है ताकि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके एवं मेले में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नगरपालिका के सामने, जहाॅं पर झूले लगाये गये हैं, चर्च के सामने, विजय स्तम्भ, छत्री चैक, बस स्टेण्ड, राजवाड़ा चैक, उत्कृष्ट विद्यालय, थांदला गेट, आजाद चैक पर विशेष पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात पाइंट लगाये गये हैं। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा मोबाइल वाहन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जावेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी आज मनायेगी स्थापना दिवस
झाबुआ-- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 28.12.13 षनीवार को स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी पर प्रातः 11 बजे स्थापना दिवस मनाया जावेगा।, षहर कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जावेगा साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष षांतिलाल पडियार एवं पुर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द जैन सांसद प्रतिनीधि एवं युवा कांग्रेस नेता डा0 विक्र्रांतभूरिया पूर्व विधायकगण पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पदाधिकारी ब्लाक पदाधिकारी शहर पदाधिकारी सहित समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। जिला कांग्रेस ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपिल की है।
धूमधाम से मनाया गया श्री पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव
- समाजजनों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
झाबुआ--स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में शुक्रवार को भगवान श्री पाश्र्वनाथजी का जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने बताया कि बावन जिनालय में प्रातः साढ़े 6 बजे श्री भक्ताम्बर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा का आयोजन हुआ। भक्ताम्बर पाठ समाज के वरिष्ठ सोहनलाल कोठारी द्वारा पढ़ाया गया। इसके पश्चात् प्रातः 7 बजे प्रभु की केसर चंदन-केशर से पूजन अशोक संघवी द्वारा की गई। साथ ही राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा की केशर चंदन पूजन का लाभ मंदिर के पूजारी संतोष शर्मा द्वारा लिया गया। तत्पश्चात् श्री पाश्र्वनाथ पंच कल्याणक पूजन का आयोजन श्री आदिनाथ राजेंद्र संगीत मंडल द्वारा किया गया। पंच कल्याण पूजन विधिकारक ओएल जैन द्वारा पढ़ाई गई। इस अवसर पर सुंदर स्तवनों की प्रस्तुति निखिल भंडारी, दीपक मुथा एवं विजय कटारिया द्वारा दी गई। इस दौरान मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान, श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथजी, श्री मणिभद्र पाश्र्वनाथजी, सीमंधर स्वामीजी की प्रतिमा पर निखिल एवं शार्दुल भंडारी द्वारा रत्न जडि़त आभूषणों का अर्पण किया गया। श्री पाश्र्वनाथ भगवानजी की आरती का लाभ सुभाष सुजानमल कोठारी ने लिया। प्रभावना लीलाबाई शांतिलाल भंडारी परिवार की ओर से वितरित की गई। शांति कलश करने का लाभ विरेंद्रकुमार रतनलाल सकलेचा परिवार द्वारा लिया गया। संपूर्ण कार्यक्रमों में विशेष रूप से अट्ठम तप के तपस्वी योगेश जैन बापू उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया।
30 तपस्वियों ने की एकासने की तपस्या
पाश्र्वनाथ भगवानजी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में 30 तपस्वियों ने एकासने की तपस्या भी की। संपूर्ण कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन समाज के बहुसंख्यक सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री संघ के वरिष्ठ पन्नालाल सेठिया, रतनलाल सकलेचा, बाबुलाल संघवी, सरदारमल नाहटा, राजेन्द्र संघवी, श्री संघ अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष संजय मेहता, सचिव यशवंत भंडारी, अशोक संघवी, सुनील संघवी, मनोहर भंडारी, राजेश मेहता, अंतिम जैन, राकेश मेहता, कमलेश कोठारी, धुलीचंद वागरेचा, जितेंद्र वरमेचा, अनिल कोठारी, रिंकू रूनवाल, प्रमोद भंडारी, अभिषेक गौखरू, संजय वागरेचा, अमित मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
नाकोड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर में भी हुए आयोजन
श्री पाश्र्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ मंदिर में भी प्रातः से पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। प्रातः 6 बजे श्री पाश्र्वनाथ भगवानजी का अभिषेक, केसर पूजन, के पश्चात् सामूहिक आरती की गई। श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ की प्रतिमा पर रत्न जडि़त हार भी समाजजनों द्वारा भगवान को अर्पण किया गया। दोपहर डेढ़ बजे महिला परिषद् द्वारा पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गई। पूजन के लाभार्थी कांतिलाल बाबेल परिवार रहे। जिनकी ओर से पूजन के पश्चात् प्रभावना भी वितरित की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें