कब्ड्डी व तिरंदाजी प्रतियोगीता का शूभांरभ
पारा--धर्मरक्षक ़़द्वारा शासकिय बालक उचत्तर माध्यमिक विध्यालय पर आयोजित दो दिवसिय कब्ड्डी व तिरंदाजी ओपन प्रतियोगीता का शुभारंभ मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेलेषदुबे,नरेशप्रतापसिंह राठोर सहारासमय संवाददाता ने भारत माता के फोटो पर माल्याअर्पण एवं दिपप्रज्वलित कर किया। इस दोरान नवनिर्वाचित विधायक एवं अतिथियो का पुष्पमाला से धर्मरक्षक के कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत कियागया स्वागत के बाद कब्ड्डी का मेच का शुभारंभ हूआ जिसमे शासकिय बालक उचत्तर माध्यमिक विध्यालय की दो टिमो के बिच खेला गया मेदान पर अतिथियो ने सभी खिलाडियो से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तत पश्चात मेच रेफरी राकेश परमार ने दोनो टिमो के बिच टाॅस कराकर मेच को विधिवत प्रारंभ किया कार्यक्रम का संचालन धर्मरक्षक के वालसिंग मसानिया ने किया ।ओपन प्रतियोगीता मे राजगढ,थांदला,मेधनगर,जोबट, झाबूआ,राणापूर,अलिराजपूर बाग टाडा कूक्षी आदी सहीत कई जगहो की टीमे भाग लेने के लिए आ रही हे जिसमे जिले सहीत आसपास के क्षेत्र की कई टीमे अपना उतकृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का ताज पहनने की कोशीश करेगी।
कांग्रेसजनों ने मनाया पार्टी का 128 वां स्थापना दिवस, हार की समीक्षा कर लिए गये कई निर्णय
झाबुआ--आज स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का 128 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के महान पुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, स्व. राजीव गांधी का स्मरण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारियों ने सैकडो की तादाद में उपस्थित होकर स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के झंडावंदन व पार्टी के महान पुरूषों के तेल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। इस अवसर पर कांग्रेसजनांे द्वारा हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ भीतरघात करने वालों को पार्टी से निष्कासित करने पर जोर दिया गया व प्रस्ताव पारित कर भीतरघातियों को 6 वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय कांग्रेसजनों ने लिया। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने कहा कि अब समय कांग्रेस में एकजुटता लाने का है भीतर घातियों को नही बख्शा जायेगा व शीघ्र ही प्रदेषस्तर पर अनुषासन समिति की बैठक में भीतर घातियों का निष्कासन होगा। आगामी लोकसभा चुनावों के पूर्व बुथ मैनजमेंट को मजबूत करने की कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 128 साल की पार्टी है पार्टी के महान नेताओं ने तन मन व जान देकर भी पार्टी को मजबूत किया, पर वर्तमान में कई कांग्रेसी पार्टी को अपनी बपौती समझकर पार्टी के साथ धोखाधडी कर कांग्रेस को कमजोर कर रहे है ऐसे नेताओं से सतर्क रहना जरूरी है व इन्हें हमेषा के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। पूर्व विधायक वालसिंह मेडा भी भीतर घातियों को पार्टी से बाहर करने पर जोर दिया व पार्टी के खिलाफ कार्य करने वालों को शीघ्र निष्कासित करने की प्रक्रिया पूर्ण करें। सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेषचंद्र जैन, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर हिरालाल डाबी, केमता डामोर, यामिन शेख, काना गुण्डिया, शंकरसिंह भूरिया, गोपल शर्मा, साबिर फिटवेल, मथियास भूरिया, देवीलाल भानपुरिया, राजेष डामोर, जोसफ पीटर, मालु डोडियार, मकना निनामा, भारतसिंह, मनीष व्यास, विजय पांडे, योगेन्द्र लाला, कोमलसिंह डामोर, दरियावसिंह मेडा, मानसिंह रूपाखेडा, नंदलाल चैधरी, डाॅ. एन.एल.कांसव आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया तथा आभार गोपाल शर्मा व मथियास भूरिया ने माना।
विधायक बिलवाल ने जिला अस्पताल मे दुर्घटनाग्रस्त लोगों से भेंट कर समुचित उपचार के दिये निर्देश ।
झाबुआ-- रानापुर विकास,खंड के गा्रम सारसवाट से रानापुर पीकअप वाहन में जारहे गा्रमीणों की पीकअप पलट जाने के कारण दुर्घटना होने के कारण करीब 19 से अधिक व्यक्ति आहत हुए ओर एक व्यक्ति की मौत हो गई । रानापुर से इनमे से 9 मरीजों को जिला चिकित्सालय झाबुआ में लाया गया तथा उनका परीक्षण किया जाकर उन्हे भरती किया गया । उक्त वाहन दुर्घटना में घायल लोगों से भेंट करने तथा उनका हाल चाल पुछने के लिये क्षेत्ररय विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष दुबे, मण्डी अध्यक्ष भरवसिंह बिलवाल, राजेन्द्र सोनी,हरवन डामोर,जितेन्द्र पंवार आदि पहूंचे और मरीजों के हाल चाल पुछ कर उन्हे सान्त्वना प्रदान की तथा उनके उपचार आदि के बारे में जिला चिकित्सालय में जानकारी प्राप्त कर घायलों के बारे में उपचार को लेकर चर्चा की। विधायक बिलवाल, एवं श्री दुबे ने गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को दोहद उपचार के लिये रेफर भी करवाया। ज्ञातव्य है कि इस पीकअप वाहन में सारस्वट के 8, हटिपुरा के 10, परतली के 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए जिसमें 9 लोगों को जिला चिकित्सालय झाबुआलाया गया था । हटिपुरा का एक बालक की मृत्यु हो गई है। श्री बिलवाल ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जिला अस्पताल प्रबंधन को दिये ।
मर्ग के 02 प्रकरण पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादी योहन पिता चम्पालाल उम्र 31 वर्ष निवासी छायन सेमलखेडी ने बताया कि मृतक कमलेश पिता भैरूसिंह नायक उम्र 35 वर्ष निवासी छायन सेमलखेडी ने अपने घर पर जहरीली दवाई पी जिससे मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 80/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सैनिक 333 प्रकाश भाभर जिला रतलाम ने बताया कि आरोपी हीरा पिता भीमा उम्र 16 वर्ष निवासी गामडी ने मृतिका की जलने से सीएच रतलाम में भर्ती किया गया था जिसकी ईलाज दौराने मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 80/13, धारा 174 जा0फौ0 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
डकैती की घटना करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार, मोबाईल सहीत नगदी भी जप्त
झाबूआ--पुलिस अघीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 05-06/10/13 की मध्य रात्रि में ग्राम देवझिरी इंदौर-अहमदाबाद रोड़ पर प्रकाश पिता शंभूलाल पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी मेला मेैदान राजगढ़ जिला धार तथा उसके साथियों से अज्ञात बदमाशों ने नगदी 4500/-रू. दो विडियो कैमरा, एक मोबाईल, चांदी की पोंची कुल कीमती 39000/-रू0 की लूट कर भाग गए थे जिस पर से थाना कोतवाली झाबुआ पर दिनांक 06.10.13 को अपराध क्रमांक 536/13, धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री एस.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री सुंदरसिंह कनेश, एस.डी.ओ.पी झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर एवं मुखबिर मामूर कर लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश करते दिनांक 27.12.13 को सुखराम पिता कालू वास्केल उम्र 22 वर्ष निवासी रोटला थाना कालीदेवी को गिरफ्तार कर आरोपी आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ करते अपने साथी दीवान पिता अनसिंह वाखला निवासी माछलिया 02- तारसिंह पिता जैराम वाखला निवासी माछलिया 03- रमेश पिता धन्ना देवड़ा निवासी माछलिया 04- पप्पू पिता वसु भूरिया निवासी बड़ी गोला 05- नवलसिंह पिता अनसिंह वाखला निवासी रोटला 06- बदरू पिता प्रताप निवासी माछलिया के साथ वारदान करना स्वीकार किया है, तथा इनके साथ अन्य बदमाश भी शमिल है, जिनके संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी सुखराम से एक मोबाईल सैमसंग कंपनी का कीमती 3000/-रू. एवं 2000/-रू. नगदी जप्त किये गये। उक्त प्रकरण को टेªस करने में पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की टीम में निरीक्षक आर.सी. भाकर, सउनि कन्हैयालाल प्रजापति, सउनि मोहनसिंह डावर, प्र.आर. सैय्यद, आर. पीदिया, आर. बसु, लालसिंह, रतन, मांगीलाल, रमेश, महेन्द्र, दिनेश, दिलीप द्वारा सराहनीय कार्य। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को बधाई दी एवं उचित पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की।
पत्नि को कुल्हाडी से मारपीट कर वाले आरोपी पति को 5 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रू0 का अर्थदण्ड
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 01/07/2013 को आरोपी मोतेसिंह ने पत्नि नरबाई को शराब नही पिने देती है करके कुल्हाड़ी से मारपीट कर चोट पहुचाई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 254/13, धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण की विवेचना निरीक्षक टी0सी0 पंवार थाना प्रभारी रानापुर द्वारा की गई थी। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश झाबुआ ने आरोपी को दोषी पाते हुए दिनांक 27.12.13 को धारा 307 भादवि में 05 वर्ष का कठौर कारावासा व एक हजार रू0 के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
60 लिटर कच्ची शराब जब्त आरोपी गिरफतार
झाबूआ--आरोपी हिम्मत पिता भूरजी मचार उम्र 24 वर्ष निवासी बेडावली के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब कीमती 2400/-रू0 की जप्त की गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 748/13, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें