प्लास्टीक बाॅल क्रिकेट प्रतियोगीता का शूभांरभ
पारा--आल क्रिकेट फेन्सक्लब द्वारा प्लास्टीक बाल रात्रीकालीन क्रिकेट टुर्नामेन्ट का आयोजन स्थानिय पारा बस स्टेन्ड पर किया जारहा हे जिसका शुभारंभ शनिवार रात्री को सहारासमय संवाददाता नरेशप्रतापसिंह राठौर व पारा चोकी प्रभारी एमएस डावर ने फिताकाटकर कीया । तीन दिनो तक चलने वाले इस प्लॅास्टीक बाॅल रात्रीकालीन क्रिकेट टुर्नामेन्ट मे पारा नगर सहित आसपास के ग्रामिण क्षेत्रो की क्रिकेट टीमे भाग लेने के लिए आरही हे सोमवार को समापन होने वाले इस क्रिकेट टुर्नामेन्ट के फायनल मेच मे विजेता टिम को 2222 रूपये का व उपविजेता टीम को 1111 रूपये का वही तृतिय स्थान पर रहने वाली टीम को 555 रूप्ए का नकद ईनाम दिया जावेगा। मेन आॅफ द सिरीज के पूरस्कार की धोषणा फायनल मेच के बाद आयोजको द्वारा की जावेगी।
ट्राले से टायर सहीत गेहू गायब
पारा-- झाबूआ रोड पर वाकडधाटी पर खडे ट्राला क्रमांक एपी37टीबी4554 से अज्ञात चोरा ने ड्रायवर व क्लीनर को चाकू की नोक पर बंदी बनाकर रायपूरीया रोड रामपूर गांव मे गड्डे मे फेक दिया व टा्रले मे लदे गेहू के 350 कट्टे लेकर फरार होगए बताया जाता हे की ट्राले से पेशाब करने उतरे आंध्रप्रदेश के ओरंगल जिला के ट्रकचालक मोहम्मद नजीर खान जो की स्वयं ट्राले के मालिक भी हे ने बताया का बदनावर के समिप पेशाब करने उतरे तो ट्राले का पिछा कर रही काल आसमानी रंग की जिपसी से दो लोग उतरे व उन्होने गाडी के कागज की पूछ ताछ करी व कागज देखे मोटर मालीक व क्लीनर को जिपसी मे बिठाया साथ मेले गए उसमे से एक आदमी ने चाकू की नोक पर डरा धमका कर हाथ मूह बांध दिए व आगे से कूछ लोग ओर जिपसी मे सवार होगए वही एक आदमी ट्राला लेकर फरार होगया। उक्त धटना की जानकारी पूलीस कंट्रोलरूम से बदनावर थाना पर दीगई हे बाद मे उक्त ट्राला पारा वकडधाटी से बरामद हूआ। वही वाकड मे खडे ट्राले से आठ टायर भी चोरी चलेगए हे। जानकारी मिलते की पारा चोकी प्रभारी एम एस डावर ने धटना स्थल पर पहूच कर मोका देखा वही बदनावर के एस आई उमराव सेगोकर भी घटना स्थल पर पहूचे व जानकारी ली।उक्त धटना की पूरी कारवाही बदनावर पूलिस द्वारा की जा रही हे।
थाना प्रभारी कल्याणपुरा को लाईन अटैच किया:
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि एल0पी0जी0 गैस टेंकर से गैस चोरी के प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में जाॅंच अ0अ0पु0 झाबुआ द्वारा की जा रही है। अतः जाॅंच प्रक्रियाधीन होने के कारण थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक अनीस खान को पुलिस लाईन झाबुआ संबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चैकी प्रभारी अंतरवेलिया उप निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया को थाना कल्याणपुरा का एवं थाना कल्याणपुरा पर तैनात सहायक उप निरीक्षक गणेश चन्द्र यादव को चैकी अंतरवेलिया का प्रभार अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक दिया गया है।
मारपीट का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादी प्रकाश पिता सेकु रावत उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि आरोपी अंकित पिता टिकम अन्य 01 निवासी पारा ने पत्नी को मेसेज करने की बात को लेकर मारपीट कर दुकान में नुकसान किया, अश्लील गालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 750/13, धारा 294,323,506,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
छेड़छाड़ का 01 अपराध पंजीबद्ध:-
झाबूआ--फरियादिया पूजा पति अंकित सरतालिया उम्र 23 वर्ष निवासी पारा ने बताया कि आरोपी प्रकाश पिता सेकु रावत निवासी नवापाडा ने उसे साथ चलने का कहकर अश्लील ईशारा किया, आरोपी पूर्व से मोबाईल पर अश्लील मेसेज किया करता था। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 751/13, धारा 354-ए, 507, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पिकअप पलटने से 1 की मौत 24 धायल
झाबूआ--फरियादी जालम पिता भुवान भिलाला उम्र 22 वर्ष निवासी बरदली ने बताया कि पिक-अप क्र. जीजे 2-एक्स 3525 के चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटी खिला दिया, जिससे उसमें बैठी 24 सवारियों को चोटे आई व राकेश पिता तेरसिंह उम्र 16 वर्ष निवासी हटीपूरा की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 441/13 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
आराध्य के प्रति अपने विश्वास को कभी डगमगाने नही देवे- कल्लाजी राठौर
- वर्ष की बिदाई पर हुआ त्रिवेणी संगम आध्यात्मिक समारोह
झाबुआ--चालू वर्ष की बिदाई एवं नव वर्ष का आगमन हर मनुष्य के जीवन में हर दिन होता है, अपनी अन्तरआत्मा को शुद्ध रख कर अच्छे कर्म करके तथा जीवन मे हर प्राणी के प्रति स्नेह एवं प्रेम भाव रख कर हम हर दिन को नया दिन-नया वर्ष बना सकते है। करूणा,त्याग,प्रेम,भाईचारा एक ऐसा प्रकल्प है जिसे जीवन मे उतारने से मनुष्य को सुख-दुख का एहसास नही होता है ओर वह सदैव ही प्रसन्नचित्त बना रहेगा । अपने आराध्य पर विश्वास कभी भी डगमगाने मत दो, सच्ची श्रद्धा एवं समर्पण भाव बना रहने से आराध्य की कृपा निश्चित ही प्राप्त होती है। इसलिये आज हम सभी यहां से संकल्प लेकर जावे कि हम अपने साथ जिस प्रकार का औरों से व्यवहार चाहते है, वेसा ही सबके साथ व्यवहार करेगें ।उक्त आशीर्वचन वर्ष 2013 के अन्तिम रविवार को स्थानीय गोविन्दनगर स्थित काली कल्याणीधाम पर गादी पर बिराजित श्री कल्लाजी महाराज ने समारोह में एकत्रित हुए इन्दौर, आलीराजपुर एवं झाबुआ के कल्लाजी परिवार के भक्तों को गादीपति सन्तोष गेहलोत के माध्यम से व्यक्त किये । कल्लाजी महाराज ने कहा कि सुख-दुख हर व्यक्ति के जीवन मे आता है ओर मनुष्य के प्रारंब्ध के कारण उसे भोगना पडता हे किन्तु सच्चे हृदय से यदि आराध्य की आराधना की जावे तो दुख सहज भाव से कट जाते है और मनुष्य का जीवन आनन्द की अनुभूति से लबरेज हो जाता है। वर्ष 2013 के अन्तिम रविवार को श्री कल्लाजी के दरबार में इन्दौर कल्लाजी परिवार के रवि पंवार, दिनेश डिण्डोरकर,पुष्पेन्द्र गोयल, सीएल शर्मा, डा. प्रदीप गोयल के अलावा आलीराजपुर के कल्लाजी परिवार के सदस्यों एवं झाबुआ के कल्लाजी परिवार के श्राद्धालुओं का त्रिवेणी संगम हुआ जिसमे सैकडो की संख्या में महिला एवं पुरूष भक्तों ने दिन भर चले कार्यक्रम में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागिता की । इस अवसर पर 108 दीपक की महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही मंदिर पर नवीन ध्वजा रोहण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ । दिन भरे चले इस आध्यात्मिक आयोजन में लोकेन्द्रसिंह गेहलोत एवंतारखेडी के कोमलसिंह राठौर का सराहनीयएवं सक्रिय सहयोग रहा । वर्ष के अंतिम रविवार को आयोजित इस त्रिवेणी संगम कार्यक्रम में भक्तों ने संगीत मय भजन कीर्तन कर आराध्य कल्लाजी एवं मां नागणेचाजी को नमन किया । दोपहर बाद से गादीपति सन्तोष गेहलोत के माध्यम से कल्लाजी की गादी का भव्याति भव्य आयोजन किया गया जिसमें कल्लाजी ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान कर उनकी समस्याओं को सुन कर निराकरण भी किया । कार्यक्रम के दौरान भण्डारा प्रसादी का भी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने लाभ प्राप्त किया ।
जय-जय श्री गौढ़ी पाष्र्वनाथ की गगनभेधी गूंज और तप तपस्वियों की अनुमोदना के साथ प्रभु श्री पाष्र्वनाथ का तीन दिवसीय जन्म-दीक्षा महोत्सव सम्पन्न
झाबूआ--श्री गौढ़ीजी तीर्थ आचार्य श्री तीर्थेन्द्रधाम किषनपुरी झाबुआ पर प्रभु श्री पाष्र्वनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव तपस्वियों के तेले एवं एकासना के पारणे के साथ सम्पन्न हुआ । आचार्य श्री तीर्थेन्दसूरी समिति की ओर से जानकारी देते हुए संजय कांठी ने बताया कि श्री गौढ़ीजी तीर्थ पर प्रातः 6 बजे से प्रभु श्री पाष्र्वनाथ के आराधक अपने प्रभु की आराधना के लिए श्री गौढ़ीजी तीर्थ किषनपुरी मंे पहुंचने लगे तीनो लोकों में पूजनीय प्रभु पाष्र्वनाथ के आराधकों के चेहरों पर एक अलग ही तेज एवं खुषी थी । तप और तपस्वियों की अनुमोदना श्री संघ के सदस्यों द्वारा जय जय गौढ़ी पाष्र्वनाथ के गगनभेदी नारों के साथ की । तपस्वी के पारणे के लिए श्री संघ झाबुआ, आचार्य श्री तीर्थेन्द्रसूरी समिति तथा महावीर स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित थे । तीन दिवसीय महोत्सव जिसकी शुरूवात तपस्वियों की धारणा के साथ हुई थी । पहले दिन प्रभु श्री आदेष्वर भगवान की पंचकल्याणक पूजन, द्वितीय दिन जिसका कि इस महोत्सव में अत्यधिक महत्व था प्रभु पाष्र्वनाथ का जन्मकल्याण दिवस उक्त दिन श्री संघ झाबुआ के अलावा बाहर के अन्य कई संघों को इस महोत्सव में सहभागिता का मौका मिला, जिसमें आरती, प्रभु पाष्र्वनाथ की पंचकल्याणक पूजन, प्रभु की सुन्दर अंगरचना तथा साधर्मी वात्सल्य का लाभ श्रीसंघ के द्वारा लिया गया । महोत्सव के तृतीय दिन जिसका अपना एक महत्व है प्रभु पाष्र्वनाथ का दीक्षा कल्याणक महोत्सव उक्त दिन दादा गुरूदेव की अष्टकारी पूजन पढ़ाई गई तीनों दिन की पूजन में श्री हेमेन्द्रसूरी महिला मंडल द्वारा पूजन पढ़ाने में विषेष सहयोग प्रदान किया गया ।
श्री अभयजी धारीवाल तथा संतोष जैन नाकोड़ा का किया बहुमान
जैन श्रीसंघ झाबुआ तथा आचार्य श्री तीर्थेन्द्रसूरी समिति झाबुआ द्वारा प्रभु श्री पाष्र्वनाथ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिये विषेष सहयोग के लिये संघ के वरिष्ठ तथा श्री महावीर बाग स्मारक समिति के सदस्य अभयजी धारीवाल एवं संतोषजी जैन नाकोड़ा का बहुमान किया गया ।
आभार....श्री संघ के वरिष्ठ तथा आचार्य श्री तीर्थेन्द्रसूरी समिति के ट्रस्टी तेजप्रकाषजी कोठारी द्वारा प्रभु पाष्र्वनाथ के तीन दिवसीय महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में दिये सहयोग के लिये संपूर्ण जैन श्रीसंघ के सदस्यों को धन्यवाद दिया तथा अनुरोध किया कि इसी प्रकार श्री गौढ़ीजी पाष्र्वनाथ तीर्थ को झाबुआ श्रीसंघ का सहयोग मिलता रहे ।
ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. से झाबुआ पधारने की विनती के लिए श्री संघ दाहोद जायेगा
झाबूआ--आचार्य रवीन्द्र विजयजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती ज्योतिष सम्राट श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. जो कि पालीताना में ऐतिहासिक चातुर्मास तथा भव्य प्रतिष्ठा कराने के बाद पालीतना से अयोध्यापुरम पैदल श्रीसंघ को निश्रा प्रदान करने के पश्चात श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरू सप्तमी मनाने के लिए तेजी से विहार करते हुए दाहोद पधार चुके हैं । श्री संघ झाबुआ जिस पर मुनीराज की विषेष कृपा दृष्टि है , वहां से मुनीराज से झाबुआ पधारने की विनती के लिए संघ के वरिष्ठ सदस्य दाहोद जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें