ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के जोड़ी ने 78वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला युगल खिताब जीत लिया है। गुट्टा और पोनप्पा की दूसरी वरीय जोड़ी ने सोमवार को सिरी फोर्ट खेल परिसर में खेले गए खिताबी मुकाबले में सिकी रेड्डी और प्रांडया गडरे की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला।
गुट्टा और पोनप्पा ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में प्राजक्ता सावंत और आरती सुनील की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-8, 21-15 से पराजित किया था। दूसरी ओर, गडरे और सिकी ने दूसरे सेमीफाइनल में अपर्णा बालन और पीवी सिंधु की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-16, 21-18 से हराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें