ज्वालामुखी मंदिर का मंदिर अधिकारी ही चढ़ावे को चुराता पकड़ा गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

ज्वालामुखी मंदिर का मंदिर अधिकारी ही चढ़ावे को चुराता पकड़ा गया

jwalamukhi mandir
ज्वालामुखी, 19  दिसंबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  ज्वालामुखी मंदिर का मंदिर अधिकारी ही चढ़ावे को चुराता पकड़ा गया।  जी हां ऐसा ही कुछ सरकारी नियंत्रण में चले रहे ज्वालामुखी मंदिर में हुआ। यहां कोई ओर नहीं बल्कि वही शख्स मंदिर के पैसे चुरा रहा था , जिसके कंधे पर इस अमानत की देखरेख की जिम्मेवारी थी। 

दरअसल  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ावे की गिनती के दौरान तहसीलदार को कथित तौर पर बारीदार ने ही करीब 2500 रूपये चुराता पकड़ लिया।   लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी पुलिस केस दरज नहीं हुआ है। दरअसल मामला उस समय बिगड़ गया जब मंदिर अधिकारी ,तहसीलदार ने अमानत में खयानत करने के बावजूद बारीदार पर ही अपनी धौंस जमाना शुरू कर दी। लेकिन बारीदार के हो हल्ले पर  ले देकर मामले को रफा दफा करने की भी कोशिश हुई, जो नाकाम रही।  बारीदार के विरोध जताने पर मंदिर न्यास के उपाध्यक्ष दिव्याशुं भूषण को भी बुलाया गया, लेकिन बात रफा दफा नहीं हो सकी। हालांकि उठाये गये पैसे को वापिस उसी जगह रख दिया गया। वहीं यह सब कैमरे में कैद हो गया।  बताया जा रहा है कि मंदिर में लगाये गये क्लोज सर्किट कैमरों की रिकार्डिंग को भी डिलिट करने की कोशिश हुई।  बताया जा रहा है कि नये लगे कैमरों  में की गई रिकार्डिंग को बीस दिनों तक डिलीट नहीं किया जा सकता है। इसी वजह से इसमें कामयाबी नहीं मिली।  इस बात की भनक निदेशक कला संस्कृति को लगी तो  धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र की वजह से उन्होंने तुरंत कदम उठाते हुये शाम चार बजे तक सारे मामले की रिर्पोट देने को कहा। बाद में कांगड़ा के जिलाधीश सी पाल रासू के नाटिस में आया। व  उसके बाद कांगड़ा के जिलाधीश सी पाल रासू ने इस मामले पर जांच बिठा दी व जांच का जिम्मा देहरा के एस डी एम को सौंप दिया।  और उन्हें  खुद ज्वालामुखी जाने का निर्देश दिया।  जांच अधिकारी देहरा के एस डी एम विनय कुमार जांच में जुट गये हैं, जांच जारी है।  मिली जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारी सारी रिकार्डिंग को दोबारा देखा व उन्होंने विवादों में आये फुटेज की सी डी बना कर आज कांगड़ा के जिलाधीश को सौंप दी है।  लेकिन विडियो फुटेज  जो कुछ आया है उसके आधार पर सारे विवाद की कलई खुलती नजर आ रही है। जिससे मामला पेचीदा हो गया है।

देहरा के एस डी एम  विनय कुमार ने माना कि उन्होंने विडियो फुटेज को देखा है व वह अपनी रिर्पाेट उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं।  बकौल उनके अगली कार्रवाई वहीं से होगी। इस बीच विवादों में घिरे मंदिर अधिकारी  आज अपने कार्यालय नहीं आये। उनके दफतर से बताया गया कि वह छुट्टी पर चले गये हैं।  उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं जांच अधिकारी ने  बारीदार राजन शर्मा पिंकी के बयान लिये व न्यास के सदस्य संजीव सूद व सुरेन्दर चौधरी व दिव्याशुं भूषण  को भी तलब किया गया है।  बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी ने  विडियो फुटेज में आई तस्वीरों के आधार पर ही  पूछताछ के लिये न्यास के तीन सदस्यों को बुलाया था। उस दिन न्यास के सदस्य सुरेन्दर चौधरी की डयूटी थी, लेकिन वह उस दिन गैर हाजिर थे।

कोई टिप्पणी नहीं: