खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 दिसंबर)


आदर्श आचरण संहिता के बाद प्रारंभ हुई जनसुनवाई
  • पहली जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दुबे द्वारा 77 आवेदकों की समस्याओं का किया गया निराकरण
  • निःशक्तजनों के लिये सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनसुनवाई की पृथक से की गई व्यवस्था: 9 प्रकरण हुये प्राप्त
khandwa news
खंडवा (17 दिसम्बर) - आदर्श आचण संहिता समाप्त होने के बाद आज जिले में पहली जनसुनवाई आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर नीरज दुबे ने 86 आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को जाँच के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने लंबित प्रकरणों में शीघ्र निराकरण करने के आदेश भी संबंधित सक्षम अधिकारियों को दिये। पहली जनसुनवाई में प्राप्त 86 प्रकरणों में से 9 प्रकरण निःशक्तजनों से जुड़ी हितगा्रहीमूलक योजनाओं से संबंधित थे। जिनके निराकरण के लिये कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार पृथक से जनसुनवाई की व्यवस्था की गई थी। जहाँ पर इनका निराकरण किया गया। वहीं 77 प्रकरण अन्य विभागों के थे। जिनमें शीघ्र निराकरण के निर्देश भी कलेक्टर नीरज दुबे ने दिये। कलेक्टर दुबे ने मोबाईल पर दिये अधिकारियों को निर्देश:- जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर कलेक्टर नीरज दुबे ने तत्परता के साथ जनसुनवाई स्थल से ही मोबाईल से काॅल कर संबंधित विभागीय अधिकारियों से प्रकरण के संबंध में जानकारी ली तथा निराकरण कर की गई कार्यवाही से आवेदक एवं स्वयं को अवगत कराने के सख्त निर्देश भी दिये। साथ ही कई प्रकरणों में कलेक्टर श्री दुबे ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुँचकर शीघ्र-अतिशीघ्र समस्याओं का निराकरण करने के आदेश दिये।

मौके पर जाकर निरीक्षण कर करें निराकरण:- जनसुनवाई में बीड़ से आये आवेदक सुरेश कुमार ने कलेक्टर श्री दुबे से जल संसाधन विभाग द्वारा बिना अनुमति उसकी जमीन पर लिट एरिगेशन का कार्य करने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर नीरज दुबे ने तत्काल संबंधित अधिकारी को मोबाईल पर स्थल निरीक्षण कर सुरेश कुमार की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। पानी की करायें व्यवस्था:- जनसुनवाई में एल.आई.जी. काॅलोनी, खंडवा की कुछ महिलाओं ने भी आकर काॅलोनी में विगत् दो माह से वाॅटर सप्लाय न होने की शिकायत दर्ज की। जिस पर कलेक्टर श्री दुबे ने नगर निगम आयुक्त को जल्द से जल्द काॅलोनी में सतत् जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी, नगर निगम आयुक्त एस.आर.सोलंकी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाया 67वाँ होमगार्ड दिवस, फहराया गया यूनिट लैग 
  • माननीय राष्ट्रपति के संदेश का हुआ वाचन
khandwa news
खंडवा (17 दिसम्बर) - आज मंगलवार को होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 67वाँ स्थापना दिवस होमगार्ड लाईन खंडवा में सादगी पूर्ण तरीके एवं हर्षोउल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी होमगार्ड जवानों द्वारा सुसज्जित वेशभूषा में प्रातः 9 बजे परेड का आयोजन किया गया। परेड की सलामी कलेक्टर नीरज दुबे द्वारा ली गई। परेड में सर्व प्रथम, यूनिट लैग फहराया गया। जिसके बाद मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, गृह सचिव भारत शासन अनिल गोस्वामी एवं कृष्णा चैधरी, महानिदेशक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं नागरिक सुरक्षा भारत शासन ऋषिकुमार शुक्ला महानिदेशक होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा म.प्र. के द्वारा प्रेषित संदेशों का वाचन किया गया व जवानांे को ड्यूटी लगन एवं मेहनत से करने हेतु निर्देशित किया। कर्मचारियो एवं उनके परिवार जनों की सुख, समृद्धि तथा सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। इस स्थापना दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, आर.टी.ओ. सुनील गौड़, होमगार्ड परेड कमांडर वीरेन्द्र सिंह पी.सी., सत्यप्रकाश शर्मा ए.एस.आई. एवं कर्मचारी एवं नगर सैनिक उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट होमगार्ड खंडवा द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का हुआ प्रकाशन, 31 दिसंबर तक प्राप्त की जायेगी दावे तथा आपŸिायाँ

खंडवा (17 दिसम्बर) - जिले में एक जनवरी 2014 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है। ऐसे मतदाता जिनकी एक जनवरी 2014 को आयु 18 वर्ष हो चुकी है या जिनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए है, उन सभी के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जावेंगे तथा ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से पृथक किए जावेंगे, जो मृत हो चुके है या अन्यत्र चले गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने आम नागरिकों से अपील है कि जिनकी आयु एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष हो चुकी है, वे प्रारूप-6 में बूथ लेबल अधिकारी के पास आवेदन जमा करें तथा अपना नाम
मतदाता सूची में शामिल कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने बताया कि नाम जोड़ने एवं निरसन के आवेदन 31 दिसंबर 2013 तक संबंधित मतदान केन्द्र, तहसील स्तर और अनुभाग स्तर पर प्राप्त किए जायेंगे तथा 22 दिसंबर 2013 एवं 29 दिसंबर 2013 को ग्राम सभा में निर्वाचक नामावली का वाचन किया जावेगा। बूथ लेबल अधिकारी एवं बूथ लेबल एजेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचक नामावली का परीक्षण 25 दिसंबर 2013 को किया जावेगा। इस अवधि में प्राप्त दावे एवं आपŸिायों का निराकरण 10 जनवरी तक किया जावेगा तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री च©हान का मंत्रालय में पहला आदेश, कन्यादान अ©र निकाह य¨जना में अब 25 हजार रूपये की सहायता

खंडवा (17 दिसम्बर) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च©हान ने गत् सोमवार को मंत्रालय पहुँचकर अपने नवनिर्मित कक्ष में पहुँचते ही शासकीय कार्य की शुरूआत की। उन्ह¨ंने अपने कक्ष में प्रवेश करते हुए पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्री च©हान ने मुख्यमंत्री कन्यादान य¨जना तथा मुख्यमंत्री निकाह य¨जना में दी जाने वाली मदद 16 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने की फाईल पर पहला आदेश जारी करते हुए हस्ताक्षर किये। गैर प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में नाम भेजने की फाईल पर हस्ताक्षर किये।

कोई टिप्पणी नहीं: