मतदाता सूची तैयार तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी
खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश की उन पंचायतों जिनका कार्यकाल अप्रैल-मई, 2014 तक समाप्त हो रहा है या किसी नवगठित पंचायत का निर्वाचन होना है, अर्थात् 31 दिसम्बर, 2013 तक रिक्त पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के पद की पूर्ति के लिये जिन ग्राम पंचायतों को आरक्षण वर्ग से अपवर्जित किया गया है का निर्वाचन तथा उप निर्वाचन कराया जाना है। उन पंचायतों की मतदाता सूची आगामी 1 जनवरी, 2014 के आधार पर तैयार करने के लिये कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम वर्ष 2013-14 उत्तरार्द्ध:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने बताया है कि मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम वर्ष 2013-14 उत्तरार्द्ध निर्धारित कर दिया गया है। जो इस प्रकार है -
- § मतदाता सूची तैयार करने के लिये कर्मचारियों का चयन एवं उनका प्रशिक्षण 6 जनवरी, 2014 दिन सोमवार को होगा।
- § प्रारंभिक प्रारूप मतदाता सूची 10 जनवरी, 2014 दिन शुक्रवार को तैयारी की जायेगी।
- § प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख तथा स्थान, जहाँ वे आम लोगों के निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी, जिसके संबंध में प्रचार माध्यमों से आम लोगों को जानकारी दिया जाना है के लिये 21 जनवरी, 2014 दिन मंगलवार निर्धारित किया गया है।
- § प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन तथा दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित करने की औपचारिक सूचना जारी करने तथा दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने का कार्य 27 जनवरी, 2014 दिन सोमगवार से प्रारंभ होगा।
- § प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे तथा अपत्तियाँ प्राप्त करने की अंतिम तारीख 5 फरवरी, 2014 दिन बुधवार निर्धारित की गई है।
- § प्राप्त दावे तथा आपत्तियों का निपटारा 12 फरवरी, 2014 दिन बुधवार को होगा।
- § ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियाँ 18 फरवरी, 2014 दिन मंगलवार को तैयार की जायेगी।
- § अनुपूरक सूचियों का टंकण, मुद्रण तथा अनुपूरक सूचियाँ मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ 22 फरवरी, 2014 दिन शनिवार को जोड़ी जायेगी।
- § रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 24 फरवरी, 2014 दिन सोमवार को किया जायेगा तथा इसी दिन अंतिम मतदाता सूची विक्रय के लिये उपलब्ध कराई जायेगी।
कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज दुबे ने जिला एवं सत्र न्यायालय जिला खंडवा तथा जिला चिकित्सालय खंडवा अंतर्गत 100 मीटर की परिधि के क्षेत्र को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया हैं। कोलाहल प्रतिबंधित अवधि प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री दुबे ने आदेश देते हुये कहा है कि उक्त शांत क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक जिसमें वाद्य संगीत, ढोल, लाउड स्पीकर, साउण्ड बाब्स आदि शामिल है का उपयोग नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते हुये पाया गया तो वह मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के अंतर्गत दण्डनीय होगा।
सायबर कैफे की जाँच के लिये गठित दल में किया संशोधन
खंडवा (19 दिसम्बर) - जिले में संचालित समस्त सायबर कैफे की जाँच के लिये गठित दल में आंशिक संशोधन किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा संशोधन आदेश जारी करते हुये दल में सम्मिलित स्मित जायसवाल एवं दीपक वर्मा के स्थान पर जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस संतोष चैहान तथा नेटवर्क इंजीनियर स्वान कपिल रघुवंशी को शामिल कर लिया गया है।
रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त
खंडवा (19 दिसम्बर) - मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2013 उत्तरार्द्ध मतदाता सूची तैयार करने तथा पुनरीक्षित करने संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नीरज दुबे ने जिले के 5 विकासखण्डों के अंतर्गत मतदाता सूची तैयार कराने के लिये जिला अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण तथा अपीलीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.बघेल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में तीन विकासखण्ड खंडवा, पंधाना तथा खालवा रहेंगें।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी:- सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तीन अधिकारी जिसमें की दो तहसीलदार तथा एक नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। तहसीलदार खंडवा शास्वत शर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खंडवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें रहेगी। वहीं तहसीलदार पंधाना ब्रजेन्द्र रावत को पंधाना विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतों के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार खंडवा राजेश पाटीदार को खालवा विकासखण्ड के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके अधिकार क्षेत्र में खालवा विकासखण्ड की समस्त रिक्त ग्राम पंचायतें आयेगी। अपीलीय अधिकारी:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकाकरी पंचायत नीरज दुबे ने अपीलीय अधिकारी के रूप में खंडवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह कवचे, पंधाना विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुश्री जानकी यादव तथा खालवा विकासखण्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुरेशचन्द्र वर्मा को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिये है कि समस्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें