खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर)

अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं का सतत् करें निरीक्षण:- अपर कलेक्टर

khandwa map
खंडवा (23 दिसम्बर, 2013) - अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल द्वारा आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में संचालित अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं का सतत् निरीक्षण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में विभागवार पूर्ण हुए कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं अधूरे रहे कार्यों को पूर्ण करने के सभी संबंधिताअें को निर्देश भी दिये गये। समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री बघेल ने समस्त निर्माण विभागों को विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा साथ ही उनकी समय-समय पर माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये। बैठक में समस्त विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।

जिला स्तरीय युवा उत्सव का होगा आयोजन
  • युवा उत्सव के तहत् 28 दिसम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

खंडवा (23 दिसम्बर, 2013) - मध्यप्रदेश शासन और युवा कल्याण विभाग की योजनांतर्गत प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस विभाग के अधीन खेल और युवा कल्याण विभाग खंडवा के तत्वाधान में 28 दिसम्बर, 2013 को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। आयोजन शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला ने जानकारी दी है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत युवा उत्सव में सामुहिक लोक गीत, सामुहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्थानी, एकल नृत्य में कत्थक, भरत नाट्यम, वादन में सितार, गीटार, हारमोनियम, वीणा, तबला, बांसुरी, एकांकी नाटक व वक्तृत्वकला का मंचन होगा। श्री बक्सला ने बताया कि विकासखण्ड से आये हुए प्रतिभागियों को जिला स्तर की सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने पर यात्रा व भोजन व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी। वहीं जिला स्तर से चयनित प्रतिभागियों को संभाग स्तर की प्रतियोगिता जो इंदौर में 29 व 30 दिसम्बर को आयोजित हो रही है, में शासन के व्यय पर भेजा जायेगा। जिला स्तरीय युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के लिये तीन समितियाँ गठित की गई है। 
1. आयोजन समिति:- आयोजन समिति में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग, जिला नेहरू युवा केन्द्र, लायन्स क्लब अध्यक्ष एस.एस.सोलंकी तथा विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी शामिल रहेंगे। 
2. प्रचार-प्रसार:- वहीं प्रचार एवं प्रसार समिति में छैगाँवमाखन समन्वयक नीलेश रायकवार, क्रीड़ा श्री खेल कार्यालय खंडवा चेतन गौहर, समन्वयक हरसूद अनुप कुमार शर्मा तथा समन्वयक पंधाना प्रकाश मुजाल्दे हैं।
3. पंजीयन समिति:- इसी प्रकार पंजीयन समिति में लायन्स क्लब खंडवा अध्यक्ष एस.एस.सोलंकी, प्रधानाचार्य शासकीय माध्यमिक शाला छैगाँवदेवी पी.के.चावड़ा, शासकीय माध्यमिक शाला रामपुरा सुनिल जैन, ठक्कर बाप्पा प्राथमिक शाला अश्विनी डोंगरे को रखा गया है। वादन में सितार, गीटार, बांसुरी वीणा, तबला, मृद्गम, हारमोनियम एवं शास्त्रीय संतीत हिन्दुस्थानी का कार्यक्रम प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक होगा। वहीं सामूहिक लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य तथा कत्थक का कार्यक्रम दोपहर 01ः05 से 3ः30 बजे तक होगा। इसी प्रकार वक्तृत्वकला दोपहर 3ः35 से 4ः30 बजे तक होगी। अंत मंें एकांकी नाटक का आयोजन शाम 4ः35 बजे से प्रारंभ किया जायेगा। 

मत्स्य पालकों के लिये मत्स्य आहार योजना संचालित
  • ग्रामीण तालाबों में योजना का लाभ लेकर मत्स्योत्पादन बढ़ाये एवं आय में करें वृद्धि 

खंडवा (23 दिसम्बर, 2013) - ग्रामीण तालाबों की मत्स्य उत्पादन क्षमता घटने से मत्स्य पालकों की आय क्रमशः घटती जा रही है। तालाबों से मत्स्य पालकों को अधिक आय प्राप्त हो इसलिये मत्स्य आहार योजना संचालित की गई है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग एस.डी.नागले ने बताया कि इस योजना से प्रोटीन युक्त फारमुलेटेड फ्लोटिंग फीड़ आहार के उपयोग से कम समय में अधिक मत्स्य भार में वृद्धि, आॅक्सीजन डिप्लीशन की संभावना अत्यन्त कम, मछलियों की बीमारी एवं मृत्युदर में कमी, प्रदुषण में कमी तथा मछली का बाजार मूल्य अच्छा प्राप्त होगा। योजना के लिये पात्रता:- श्री नागले ने अधिक जानकारी देते हुये बताया कि उक्त फारमुलेटेड फ्लोटिंग या नान फारमुलेटेड फ्लोटिंग फीड़ क्रय करने के लिये एकल या समूह के मत्स्य पालक पात्र होंगे तथा जिन ग्रामीण तालाबों में माह अप्रैल के पश्चात् तक पानी रहता है या बारहमासी हो, वे ग्राम पंचायत के तालाब, मीनाक्षी योजना के तालाब, स्वयं की भूमि पर निर्मित तालाब, अन्य योजनाओं के अंतर्गत निर्मित तालाब जिनमें मत्स्योद्योग विभाग के माध्यम से मत्स्य पालन किया जा रहा है पात्र रहेंगें।  वहीं समस्त सिंचाई जलाशय एवं शार्ट सीजनल ग्रामीण तालाब जिनमें माह अप्रैल के पूर्व पानी सूख जाता है। बारहमासी ग्रामीण तालाब 0.20 हैक्टेयर से बड़े एवं 10.00 हैक्टेयर से छोटे एवं लाॅग सीजनल ग्रामीण तालाब 0.40 हैक्टेयर से बड़े एवं 5.0 हैक्टेयर से छोटे हो, इस योजना में शामिल किये जायेंगे। दस प्रतिशत अंश मत्स्य पालक का:- श्री नागले ने बताया कि योजना में चयनित तालाबों को एक बार राशि रूपये 50 हजार प्रति हैक्टेयर की दर से फारमुलेटेड फ्लोटिंग या नान फारमुलेटेड फ्लोटिंग फीड मध्यप्रदेश ग्रो इन्डस्ट्रीज से उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें 10 प्रतिशत अंश मत्स्य पालक का होगा। जिला स्तरीय समिति करेगी चयन:- हितग्राही का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। सहायक संचालक श्री नागले ने कहा है कि मत्स्य पालक जो मत्स्य आहार योजना का लाभ लेने का इच्छुक है या और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग खंडवा से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकता है। योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही की प्राथमिकता का क्रम निर्धारित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: