इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जीवनभर के लिए बर्खास्त कर दिए गए ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की इजाजत मिल गई। आरसीए के अध्यक्ष पद के चुनाव पर निगरानी रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निरीक्षक ने बुधवार को राहत देते हुए चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी। आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव गुरुवार को होना है।
आरसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, "सर्वोच्च न्यायालय के निरीक्षक न्यायमूर्ति एन. एम. कासलीवाल एवं निर्वाचन अधिकारी बी. एल. गुप्ता ने अपनी सहमति दे दी। मोदी का नामांकन स्वीकार कर लिया गया। मोदी अब आरसीए के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे।" गुरुवार को होने वाले चुनाव में आरसीए की कार्यकारी समिति के 21 पदों के लिए मतदान होंगे।
मोदी के वकील महमूद आब्दी ने मोदी की तरफ से सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए उनका नामांकन भरा। आब्दी स्वयं आरसीए के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े हैं। मोदी के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया, "चूंकि उन्हें (मोदी) इजाजत मिल चुकी है, इसलिए नामांकन वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें