दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। चार दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इस लिहाज से आज का दिन राजनीतिक पार्टियों के लिए बेहद अहम है। चुनावी संग्राम के मद्देनजर दिल्ली में भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बसपा सुप्रिमो मायावती, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत आम आदमी पार्टी ने कई रैलियां कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर चुके हैं। अब सत्ता की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसकी चाबी मतदाताओं के पास आ जाएगी।
आज आखिरी दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सात रैलियां करेंगी। वहीं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी तीन, सुषमा एक रैलियां करेंगी। वहीं आम आदमी पार्टी और जनता दल यूनाइटेड भी आज रैली कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली में होने वाले यह चुनाव कई मायनों में अहम माने जा रहे हैं। तीन बार से दिल्ली की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को इस बार अपनी जीत के लिए ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। आंकड़ों में भी इस बार कांग्रेस को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी से ही बताया जा रहा है। वहीं भाजपा का भी हाल कुछ कांग्रेस जैसा ही है। दिल्ली में हुए चुनाव पूर्ण सर्वे बताते हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी सत्ता का गणित बिगाड़ सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें