राज्यसभा में लोकपाल विधेयक मंगलवार को पास हो गया. बुधवार को यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. बिल पास होते ही रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार और बिल पास करने में मदद करने वाली सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल लोकसभा में भी पास हो जाएगा जिसके बाद वह अनशन खत्म कर देंगे.
उन्होंने सभी सांसदों से विनती की कि लोकपाल देश की मांग है इसलिए इसे लोकसभा में भी पारित करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म तो नहीं होगा लेकिन 40 से 50 फीसदी करप्शन खत्म होगा. जनता की तरफ से मैं धन्यवाद देता हूं. अभी कल ये बिल लोकसभा में आएगा. और मुझे विश्वास है कि राज्यसभा में पास हो गया न, अभी लोकसभा में भी पास होगा. राज्यसभा में हमारे जो सांसद हैं, उनको ये अभी महसूस हो रहा है कि देश की जनता भ्रष्टाचार के विरोध में कानून मांगती है. कल लोकसभा में पास होने के बाद मैं अपना अनशन छोड़ दूंगा.
राज्यसभा में बैठे हुए समाजवादी पार्टी के छोड़कर जितने सांसदों ने सपोर्ट किया, उन्हें धन्यवाद और आभार करता हूं और विनती करता हूं लोकसभा के सभी बैठे हुए मेंबर्स से. उनसे विनती करता हूं कि ये देश की मांग है, अन्ना हजारे की मांग नहीं है. अन्ना हजारे क्या है, एक फकीर आदमी है. उसके लिए कुछ नहीं मांगना है. जो कुछ मांगना है देश के लिए मांगना है.
कहीं पर भी जाओ. पैसे दिए बिना काम ही नहीं होता. ये बिल में जो मुद्दा आ गया. क्लास 1 और 2 लोकपाल के दायरे में और 3-4 सीवीसी के दायरे में. तो गरीबों के लिए बहुत अच्छा कानून बना. ऐसा मैं मानता हूं. उन्हें न्याय मिलेगा. हालांकि आज सुबह जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई, चंद मिनटों के अंदर समाजवादी पार्टी के हंगामे की वजह से कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. इसके बाद गतिरोध खत्म करने की कोशिशें शुरू हुईं. इस बाबत प्रधानमंत्री की सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात भी हुई. इस मुलाकात का नतीजा 12 बजे दिखा जब अंततः सदन में लोकसभा बिल पर चर्चा शुरू हुई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें