केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को आरोप लगाया कि ब्लॉग पोस्ट में 2002 के गुजरात दंगों पर छलके नरेंद्र मोदी के आंसू का लक्ष्य 2014 के लोकसभा चुनाव है और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ हमेशा 'दंगे का असबाब' बना रहेगा। अपने ब्लॉग पर सिब्बल ने कहा कि दर्द बयां करने के लिए 11 वर्ष का समय बहुत लंबा होता है।
सिब्बल ने कहा है, "मोदी के ब्लॉग में झलका यह दर्द और दुख उन लोगों के लिए है जिनका समर्थन और सहानुभूति मई 2014 के चुनाव में महत्वपूर्ण रहने वाला है।" सिब्बल ने कहा है कि दंगा पीड़ितों की दुर्दशा पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है न कि मोदी पर।
मोदी ने शुक्रवार को अपने ब्लॉग में कहा था कि 2002 के गुजरात दंगों ने 'उन्हें भीतर तक हिलाकर रख दिया था।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें