गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी रैली को सम्बोधित करने के बाद शहर के दो प्राचीन मंदिरों -काशी विश्वनाथ और संकटमोचन- के दर्शन करने जाएंगे। मोदी के इस कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस महकमा अपनी तैयारियों में जुट गया है। वाराणसी में 20 दिसम्बर को राजा तालाब के पास रैली होनी है। मोदी ने तय किया है कि रैली को सम्बोधित करने के बाद वह काशी के दो प्राचीन मंदिरों में जाकर मत्था टेकेंगे और लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए आशीर्वाद मांगेंगे।
सूत्रों का कहना है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने इच्छा जताई है कि वह देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में होने वाली रैली के बाद दोनों प्राचीन मंदिरों में दर्शन करना चाहते हैं। उनकी बात प्रशासनिक अमले तक पहुंचा दी गई है। मोदी के आगमन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी दोनों मंदिरों की सुरक्षा पुख्ता करने में जुट गया है।
स्थानीय आला अधिकारी हालांकि मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन पार्टी की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी गई है कि रैली को सम्बोधित करने के बाद मोदी दोनों मंदिरों के दर्शन करने जाएंगे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, "नरेंद्र मोदी वाराणसी में रैली को सम्बोधित करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे। उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।"
गौरतलब है कि मोदी की उप्र में अभी तक कानपुर, झांसी, बहराइच और आगरा में रैलियां आयोजित हो चुकी हैं। अब पांचवी रैली वाराणसी में होने जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें