भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की यहां रविवार को हुई चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया गया। राजनयिक मामले पर भारत-अमेरिका के बीच बने गतिरोध के कारण यह निर्णय लिया गया।
भाजपा ने रविवार को मुंबई में हुई मोदी की 'महा गर्जना रैली' में शामिल होने के लिए करीब 140 वाणिज्य दूतों एवं अन्य राजनयिकों को निमंत्रित किया था। इसके अलावा मुंबई में पटरी पर चाय बेचने वाले 10 हजार दुकानदारों को भी बुलाया गया था। प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने बाद मुंबई में मोदी की यह पहली चुनावी जनसभा है।
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने शनिवार को बताया कि अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ हुए दुर्व्यवहार के मद्देनजर अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें