नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर)

विधानसभा निर्वाचन में डाले गए मतों की गणना आज
  • मतगणना का पूर्वाभ्यास सम्पन्न-पाॅच कक्षों में होगी वोटो की गिनती 

neemuch news
नीमच, 7 दिसम्बर 2013, विधानसभा निर्वाचन-2013 के तहत 25 नवम्बर 2013 को हुए मतदान में डाले गए मतों की गणना आज रविवार 8 दिसम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। वोटो की गिनती का कार्य पाॅच कक्षों में 42 टेबलों पर होगा। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य की सभी प्रशासनिक तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारिस के मार्ग दर्शन में सुरक्षा के पुख्ता ईन्तजामात किए गए है। मतगणना कक्षों में मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार को मतगणना केन्द्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में मतगणना कार्य का (रिहर्सल) पूर्वाभ्यास किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री तैलग एस0बी0 मनासा, श्री पी0संथील कुमार नीमच एंव श्री यंशवतराव जावद ने भी मतगणना केन्द्र पर गणना कक्षों में जाकर मतगणना तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना कार्य का पूर्वाभ्यास-शनिवार को मतगणना केन्द्र के मतगणना कार्य का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया । मास्टर ट्र्ेनर्स डाॅ0राजेश पाटीदार ने मतगणना कक्षों में गणना पर्यवेक्षकों एंव गणना सहायकों को गणना टेबलों पर बैठाकर मतगणना कार्य की प्रक्रिया समझाई।उन्होने बताया कि मतगणना के लिए केवल कन्ट्रोल यूनिट का ही उपयोग किया जाएगा। प्रारूप 17 ग में अभिलिखित मतों का लेखा भी गणना टेबल पर दिया जाएग। पीठासीन अधिकारी द्वारा लगाई गई सीलों की चेंिकंग के बाद की सेट हटाकर कन्ट्रोल यूनिट के बाहर निकाला जाएगा, और उसे गणना टेबल के पास अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन अभिकर्ता या गणना एजेन्ट द्वारा उस पर लगी सीलों के निरीक्षण व जाॅच हेतु गणना टैबल पर रख देगें। बाद इसके कन्ट्रोल यूनिट का नम्बर विभिन्न सीलों तथा एड्र्ेसटेग की सावधानीपूर्वक जाॅच कर लेगें। पेपर सीलें तथा मशीन पावर को व करें, और परिणाम-1 बटन को दबाना है। जिससे मशीन में क्रमशः अभ्यर्थियों की संख्या कुल मत व अभ्यर्थियों को क्रमवार मिले मतों का प्रदर्शन होने लगेगा। गणना पर्यवेक्षक को ऐसे मतों की संख्या अभ्यर्थीवार प्रारूप 17 ग के भाग 2 में नोट करना है। प्रशिक्षण के दौरान डाॅ0 पाटीदार ने क्राॅस वेरिफिकेशन व मतों मे भिन्नता के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही को भी समझाया। उन्होने रिटर्निग आफीसर व केन्द्रीय प्रेक्षक द्वारा रेण्डम चेकिंग की व्यवस्था से भी अवगत कराया। गणना के लिए 42 टेबले लगेगीं-प्रत्येक विधानसभा क्षैत्र के मतों की गिनती 14-14 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। इस प्रकार कुल 42 कर्मचारी गणना करेगें। प्रत्येक गणना कक्ष मे एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक ,मतगणना सहायक तथा एक माईक्रा आब्जरर्वर भी तैनात रहेगें। गणना पर्यवेक्षकों और गणनरा सहायकों को कलेक्टर द्वारा फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रदान किए जायेगे। गणना में लगे सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः 6 बजे उपस्थित होना होगा। इन कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन करने के लिए चुनाव प्रेक्षक एंव जिला निर्वाचन अधिकारी प्रातः6 बजे एकत्र होकर यह कार्य सम्पन्न करेगें। कलेक्टर द्वारा प्रशिक्षित कर्मचारियों की सूची प्रेक्षक को दी जाएगी। एक सूची मतगणना पर्यवेक्षक की तथा दूसरी सूची मतगणना सहायकों की होगी। गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक सीरियल या कोड नम्बर भी आंवटित किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी, और इसकी रेकार्डिग भी की जाएगी। गणना हेतु रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक चक्र की गणना होने के उपरंात रिटर्निग आफीसर द्वारा सारणीकरण कर प्राप्त मतों का विवरण प्रेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करने के बाद ही उद्घोषित किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए कि गणना कार्य में संलग्न कर्मचारी सही रिर्पोट करेगें। मतगणना कन्ट्र्ोलरूम स्थापित-मतगणना कार्य संबध्ंाी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय नीमच स्थित मतगणना केन्द्र पर कन्ट्र्ोलरूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07423-233515 है। कन्ट्रा्ेल रूम के प्रभारी जिला खनिज अधिकारी श्री आर के कनेरिया रहेगें। इसी तरह मतगणना केन्द्र परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार के पास प्रिसिपल कक्ष के सामने मीडिया सेन्टर स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07423-233514 है। 

निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 दिसम्बर से अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी क¨   

नीमच, 7 दिसम्बर 2013. भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 13 दिसम्बर 2013 से प्रारंभ ह¨गा। इसके तहत एक जनवरी 2014 क¨ 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाताअ¨ं के नाम निर्वाचक नामावली में ज¨ड़े जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकाससिंह नरवाल ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार 13 दिसम्बर क¨ डाटाबेस एवं कन्ट्र¨ल-टेबल क¨ अपडेट किया जाएगा। स¨मवार 16 दिसम्बर क¨ निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर उसे सीईअ¨ की वेबसाइट पर डाला जाएगा। दिनांक 16 से 31 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियाँ ली जाएंगी। दिनांक 22 से 29 दिसम्बर तक फ¨ट¨ निर्वाचक नामावली क¨ ग्राम सभा/स्थानीय निकाय आदि में नाम¨ं के सत्यापन के लिए पढ़कर सुनाया जाएगा। दिनांक 25 दिसम्बर क¨ विशेष अभियान चलाकर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से दावे अ©र आपत्तियाँ ली जाकर, 10 जनवरी 2014 तक दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं का निराकरण किया जाएगा। डाटा बेस एवं कंट्र¨ल टेबल क¨ अपडेट करने के साथ ही पूरक सूची की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य 18 जनवरी, 2014 क¨ ह¨गा। दिनांक 21 जनवरी क¨ निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

अन्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 को मनाया जाएगा

नीमच, 7 दिसम्बर 2013/समाज के विभिन्न वर्गो के बीच मानव अधिकारों के प्रति साक्षरता का प्रचार प्रसार तथा उपलब्ध मानव अधिकारों के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए आगामी 10 दिसंबर  को मानव अधिकार दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री विकाससिंह नरवाल ने सभी एस डी एम, तहसीलदारों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियो, व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि ंवे मानव अधिकार संबंधी शपथ ग्रहण के साथ ही 10 दिसंबर को प्रातः11 बजे अपने-अपने कार्यालयों में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाना सुनिश्चिित करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: