नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर)

एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

neemuach news
नीमच, 19 दिसम्बर 2013, अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री के.एस. सेन ने सर्पदंष से मृत्यु के दो प्रकरणों में एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बावल हालमुकाम नीमच सिटी निवासी तेजाबाई पति लक्ष्मीनारायण बैरागी एवं नयागांव निवासी लक्ष्मी पति दिनेष मीणा की सर्पदंष से मृत्यु होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के तहत अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड जावद श्री के.एस. सेन द्वारा 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त 2013 को तेजाबाई पति लक्ष्मीनारायण एवं 12 जुलाई 2013 को लक्ष्मीबाई पति दिनेष मीणा की सर्पदंष से मृत्यु हो गयी थी। तहसीलदार जावद सं प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड जावद द्वारा मृतक तेजाबाई के निकटतम वारिस पुत्र बालकदास व पुत्री मुन्नीबाई को 50 हजार रूपये तथा मृतक लक्ष्मीबाई के निकटतम वारिस दिनेष पिता अनोखीलाल मीणा को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अठारह हितग्राहियों को बहुविकलांग पेंषन स्वीकृत
  • प्रति माह पांच सौ रूपये मिलेगा

नीमच, 19 दिसम्बर 2013, छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग/मानसिक रूप से अविकसित 18 निःषक्त हितग्राहियों को 500-500 रूपये प्रति माह के मान से बहुविकलांग पेंषन कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा स्वीकृत की गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि बहुविकलांग श्यामलाल परसराम भोई निवासी भोई मोहल्ला रामपुरा, रवि ओमप्रकाष मालवीय निवासी मालवीय मोहल्ला कुकड़ेष्वर, मदनलाल राधेष्याम प्रजापत निवासी कृकड़ेष्वर, कन्हैयालाल पप्पूलाल निवासी सेमली मेवाड़, फरदीन खाॅ पप्पू खाॅ निवासी पिपल्याबाग, राजकुमार बसंन्तीलाल निवासी हिंगोरिया, अजय कुमार बालू(बलवन्त) निवासी टाटियाखेड़ी, कंवरलाल मोहनलाल गायरी निवासी सरवानिया मसानी, कु0 ईष्वरी राजकुमार निवासी सरवानिया मसानी, आकांक्षा सत्यनारायण बांग निवासी झण्डागली जावद, कु0 पुजा विजेष राठौर निवासी राम मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 मनासा, इद्ररीष अब्दुल गफुर निवासी जूनासाथ मनासा, सुखदेव अषोक कुमार निवासी काछी मोहल्ला मनासा, सुनित मुकेष काछी निवासी काछी मोहल्ला मनासा, रूचिता कुमारी मोतीलाल नागदा निवासी रेवलीदेवली, नरेन्द्र कुमार रामचन्द्र सुतार निवासी रेवली देवली, कु. उषा लालाराम निवासी देवली रेवली तथा महेष केषुराम कुमावत निवासी चम्पी तहसील नीमच को माह दिसम्बर 2013 से प्रति माह पांच-पांच सौ रूपये बहुविकलांग पेंषन का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: