फसलों को पाले से बचाव के लिए धुंआ करें
नीमच 23 दिसम्बर 2013. उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवड़ा ने बताया कि अब तक रही मौसम की अनुकूलताओं के कारण जिले में वर्तमान फसल स्थिति अच्छी है तथा फसलें वृद्धि की विभिन्न अवस्थाओं में है। विगत दो दिनों से बादल एवं कोहरा छाये रहने से फसलों में कीट एवं बिमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। सरसों की फसल में ऐसे मौसम में माहु का प्रकोप बढ़ने की संभावना है, जिसके नियंत्रण के लिये इमीडाक्लोप्रीड 0.3 एम.एल. प्रति लीटर या डाईमिथोएट 1.5 एम.एल. प्रति लीटर के मान से कीटनाषक का छिड़काव करें। चना फसल में इल्ली की निगरानी करें तथा समय पर दवाई का छिड़काव करें। मौसम को देखते हुए पाला पड़ने की संभावना भी है। पाले से फसलों को बचाने के लिये खेत की मेढ़ पर धुंआ करे। सिंचाई अवस्था होने पर फसलों में सिंचाई करे तथा रसायनिक उपचार करने के लिए व्यापारिक गंधक के अम्ल का एक मि.ली. प्रतिलीटर के मान से छिड़काव करें।
छात्रवृत्ति आवेदनों के निराकरण हेतु समिति गठित
नीमच, 23 दिसम्बर 2013. मध्यप्रदेष शासन सामाजिक न्याय विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देषानुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, पोलीटेक्निक के निःषक्त विद्यार्थियों को छात्रवुत्ति, दृष्टिबाधितों को वाचक भत्ता और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राषि स्वीकृत कर भुगतान करने का दायित्व उप संचालक सामाजिक न्याय को सौंपा गया है। जिले के महाविद्यालय, पोलिटेक्निक के प्राचार्य संबंधित निकाय प्रमुख, ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय को प्रस्तुत करेंगे तथा संबंधित निकाय प्रमुख आवेदन पत्र प्राप्ति के अधिकतम 15 दिवस में उनकी परीक्षण रिपोर्ट एवं पात्रता-अपात्रता के स्पष्ट अभिमत सहित जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण नीमच को प्रेषित करना सुनिष्चित करेंगे। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल द्वारा जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण नीमच में प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण हेतु समिति गठित की गई है। समिति में प्राचार्य शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नीमच, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग नीमच, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण नीमच एवं संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को शामिल किया गया है। समिति की बैठक प्रति माह की 5 तारीख को सुबह 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त दिनांक को अवकाष होने पर अगले कार्य दिवस में बैठक आयोजित होगी। बैठक में उक्त सभी अधिकारी उपस्थित होकर प्राप्त आवेदन पत्रों का नियमानुसार निराकरण सुनिष्चित करेंगे।
स्कूल, काॅलेज, अस्पताल एवं न्यायालय परिसर साईलेन्स जोन घोषित
नीमच 23 दिसम्बर 2013. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल ने संपूर्ण नीमच जिले में ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 एवं मध्यप्रदेष कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु आदेष जारी किया गया है। इसके तहत संपूर्ण नीमच जिल में स्थित समस्त हायर सकेण्डरी विद्यालय, अस्पताल, महाविद्यालय, औद्योगिक, व्यवसायिक आवासीय एवं न्यायालय परिसर के 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को धारा 189 अंतर्गत कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र(साईलेन्स जोन) घोषित किया गया है। संपूर्ण नीमच जिले में कोई भी व्यक्ति/संस्था द्वारा बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किये वाद्य, संगीत, ढोल, साउण्ड बाक्स, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करेगा। किसी परिस्थिति में अनुमति प्राप्त/संस्था द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाये गये ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 में ध्वनि के संबंध में परिवेषी वायु क्वालिटी संबंधी निर्धारित मानक से अधिक ध्वनि का प्रदूषण नहीं करेगा। ध्वनि प्रदूषण यंत्र के उपयोग की अनुमति दिये जाने हेतु सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सक्षम अधिकारी होंगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग हेतु दी गई अनुमति में भारत सरकार द्वारा निर्धारित परिवेषी वायु क्वालिटी मानक का स्पष्ट उल्लेख किया जावेगा। उपरोक्त शर्तो का उल्लंघन करने की दषा में दोषी व्यक्ति, संस्था के विरूद्ध म0प्र0 कोलाहल नियम अधिनियम 1985 धारा 15(1)(2) एवं 16 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
सुशासन दिवस आज मनाया जाएगा
नीमच, 23 दिसम्बर 2013. राज्य शासन निर्देषानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित सुषासन के उच्चतम मानदण्डों को देखते हुए उनके जन्म दिवस के एक दिन पूर्व मंगलवार 24 दिसम्बर को सुषासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुषासन दिवस के उच्चतम मापदण्डों के स्थापित करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री विकास सिंह नरवाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को सुषासन दिवस पर अधिनस्त अधिकारी-कर्मचारियों को सुषासन के उच्चतम मापदण्डों के स्थाापित करने के लिए शपथ दिलाने के निर्देष दिये है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि इस दिन एकत्र होकर भूतूपर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के चित्र को प्रदर्षित कर सम्मान प्रकट किया जाए और उनके जीवनवृत एवं कृत्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किये जाय। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और शासकीय अधिकारियों को आमंत्रित किया जाय। सभी शासकीय कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में सुषासन दिवस मनाने तथा सुषासन विषय पर परिचर्चा आयोजित करने के निर्देष दिये गये है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस आज
नीमच, 23 दिसंबर 2013. जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री शालू वर्मा ने बताया है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के रूप में रेडक्रास सभाभवन नीमच में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा। इस अवसर पर उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण हेतु कार्यक्रम, कार्यशाला, बैठक एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमंे उपभोक्ताओं के अधिकारों एवं उत्तरदायित्व संबंधी जानकारी दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें