'नेपाल में भी 1 अदद केजरीवाल की जरूरत' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2013

'नेपाल में भी 1 अदद केजरीवाल की जरूरत'


arvind kejriwal
 नेपाल के अखबारों ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण को भरपूर कवरेज दिया है और कहा है कि उनके देश को भी एक ऐसे ही भ्रष्टाचार विरोधी नेता की जरूरत है। नेपाल के कई अखबारों ने फोटो के साथ रामलीला मैदान में केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह की खबर दी है। इस अवसर पर हजारों लोग वहां मौजूद थे। नेपाल में अंग्रेजी और भाषाई अखबारों में यह खबर पहले पóो पर दी गई है।

सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले अखबार कांतिपुर ने यह बताया है कि शपथ लेने के लिए केजरीवाल किस तरह दिल्ली मेट्रो से पहुंचे और नया समाज बनाने का वादा किया।इसके साथ ही अखबार ने एक विश्लेषण दिया है, 'क्या नेपाल भी एक केजरीवाल को पैदा कर सकेगा?' राजनीतिक नेताओं और टिप्पणीकारों का कहना है कि यदि जिम्मेदार राजनीतिक दल सेवा देने में विफल रहे तो आम आदमी पार्टी के जैसे वैकल्पिक दल होने की नेपाल में भी संभावना प्रबल होगी।

कुछ ने हालांकि यह भी कहा कि नेपाल को ऐसे आंदोलन की प्रतीक्षा करनी होगी क्योंकि मौजूदा प्राथमिकता नया संविधान और शांति प्रक्रिया है, न कि भ्रष्टाचार मिटाना। सामाज विज्ञानी चैतन्य मिश्र ने कहा कि नेपाली मीडिया अपने भारतीय समकक्ष की तरह जीवंत नहीं है। काठमांडू पोस्ट ने लिखा है, "भ्रष्टाचार विरोधी अभियानकर्ता के हाथों में दिल्ली।" 

अखबारों के अलावा समाचार चैनलों ने भी रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को प्रसारित किया। फेसबुक और ट्वीटर पर भी राजनीतिक टिप्पणियों में भारत में आप के उदय पर चर्चा छाई रही।

कोई टिप्पणी नहीं: