नेपाल में हाल ही में हुए संविधान सभा चुनावों में पहली और दूसरी बड़ी पार्टी के तौर उभरकर आई नेपाली कांग्रेस (एनसी) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-युनिफाइड मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) ने मिलकर काम करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दोनों पार्टियों ने शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
समझौते में कहा गया है, "हम दोनों पार्टियां राजनीतिक जिम्मेदारी को आपसी समझ के साथ आगे ले जाने के लिए सहमत हैं।" दोनों पार्टियां गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी कर रही हैं। संभावना है कि यह गठबंधन एक साल के भीतर नया संविधान प्रदान करेगा।
दोनो पार्टियों ने प्रचंड के नेतृत्व वाली यूनिफाइड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल माओइस्ट (यूसीपीएन-एम) से बात करने का फैसला किया है। यह पार्टी चुनावों में तीसरी बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है। इधर, माओवादियों का आरोप है कि 19 नवंबर को हुए चुनावों में नेपाल सेना और निर्वाचन आयोग उन्हें हराने की धांधली में शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें