निर्भया कोष का उपयोग जल्द : सुशील कुमार शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

निर्भया कोष का उपयोग जल्द : सुशील कुमार शिंदे


sushil kumar shinde
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्भया कोष का उपयोग जल्द किया जाएगा। पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में बर्बर तरीके से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई युवती की स्मृति में यह कोष स्थापित किया गया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए शिंदे ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्थापित निर्भया कोष का उपयोग जल्द किया जाएगा।"

महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनी उपायों के सवाल पर शिंदे ने कहा, "भारतीय दंड संहिता और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में संशोधन किया जाना था और इस संदर्भ में काम शुरू कर दिया गया है। अब इस पर व्यवस्थित तरीके से काम होगा।"  उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीया फीजियोथेरेपी प्रशिक्षु के साथ पिछले साल 16 दिसंबर को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुष्कर्म पीड़िता इस युवती को मीडिया ने 'निर्भया' नाम दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: