बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकपाल विधेयक पारित होना स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा कि जो काम हो रहा है, इसे और पहले होना चाहिए था परंतु जब भी हुआ है, बेहतर हुआ है। उन्होंने पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से लोकपाल विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि जो हुआ है, वह बहुत अच्छा हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां बिहार में पहले से सशक्त लोकायुक्त का कानून पारित है, जिसके तहत मुख्यमंत्री से लेकर नीचे स्तर तक के अधिकारी लोकायुक्त के जांच के दायरे में हैं। उल्लेखनीय है कि लोकपाल विधेयक बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें