कांग्रेस ने आज स्पष्ट किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को उसके विधायकों को समर्थन बिना शर्त नहीं है और जब तक यह सरकार जनता के लिए अच्छे काम करेगी तभी तक यह समर्थन जारी रहेगा।
दिल्ली के लिए पार्टी के प्रभारी महासचिव शकील अहमद नेसंवाददाताओं से कहा कि बिजली पानी से लेकर अनेक मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को कदम उठाने हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले को कांग्रेस के विधायक मानते हुए इस सरकार को समर्थन देंगे।
अहमद ने कहा कि हमने कभी भी यह नहीं कहा कि हम बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। हमसे अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में बिना शर्त समर्थन मांगा था, लेकिन हमने उप राज्यपाल को जो पत्र भेजा उसमें साफ लिखा है कि हम इस सरकार को बाहर से समर्थन देंगे। इसका मतलब साफ है कि हम सरकार में शामिल नहीं होंगे।
दिल्ली में कांग्रेस के आठ विधायक हैं और केजरीवाल सरकार को लेकर पार्टी में तीखे मतभेद हैं। विधायकों में भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेक गुस्सा है। इस बारे में अहमद ने कहा कि हमारे विधायक राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन कर रहे हैं। अभी तक राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया है। जब राष्ट्रीय नेतृत्व अपना निर्णय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें