दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ही सरकार महकमों में दहशत दिखने लगी है। भ्रष्टाचार में लिप्त ऑफिसरों और कर्मचारियों को अब यह डर सताने लगा है कि आप की सरकार बनते ही सभी घोटालों की जांच होगी। इसी डर से कुछ ऑफिसरों द्वारा फाइलें फाड़े जाने की खबर आई है, हालांकि केजरीवाल और उनके करीबियों का कहना है कि ऐसा करने वाले बच नहीं पाएंगे।
न्यूज चैनल आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया गया है कि पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली के दफ्तर में उनके पूर्व ओएसडी ने कई फाइलों को फाड़ दिया। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड में ऑफिसरों के खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च होने का खुलासा भी किया गया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली के दफ्तर में एक ऑफिसर को कागजात फाड़ते हुए दिखाया गया है। फाइल फाड़ने को लेकर जब उस ऑफिसर से रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।
चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली जल बोर्ड के एक ऑफिसर को कहते हुए दिखाया गया है कि बोर्ड की मीटिंग में खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। वहीं, एक अन्य ऑफिसर ने सीएम शीला दीक्षित की पानी माफियाओं से मिलीभगत की बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति का ठेका देने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है।
जब शुक्रवार को इस बारे में अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फाइलों की रक्षा करना मुख्य सचिव का काम है। उन्होंने कहा अगर फाइलें फटीं पाई गईं तो संबंधित ऑफिसरों को जवाब देना होगा। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभालने जा रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि फाड़ी गई फाइलों के बारे में उन्हें जानकारी है। मनीष सिसोदिया ने इस घटना की जांच की बात करते हुए दावा किया कि फाड़ी गई फाइलों की कॉपी उनके पास मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें