ऑस्कर विजेता हॉलीवुड अभिनेत्री जॉन फोंटेन ने कैलीफोर्निया के कार्मेल में स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। वह 95 वर्ष की थीं। वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' की रपट के मुताबिक, फोंटेन का निधन 15 दिसंबर को हुआ। इसकी पुष्टि उनकी सहायक सुजान फीफर ने की। अपने छह दशकों से लंबे करियर में फोंटेन ने 'रेबेका' (1940), 'सस्पिशन' (1941), 'आईवी' (1947), 'सेप्टेंबर अफेयर' (1950), 'ईवानहो'(1952) और 'आइलैंड इन द सन' (1957) सरीखी फिल्मों में अभिनय किया।
उन्हें तीन बार अकेडमी अवार्ड्स के लिए नामित किया गया और इनमें से एक बार एल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'सस्पिशन' के लिए नामित किया गया था। उन्होंने हिचकॉक की 1940 की फिल्म 'रेबेका' में भी अभिनय किया। इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार मिला। उन्होंने अभिनेता ब्रायन एहार्न (1939-1945), निर्माता विलियम डोजियर (1946-1951), निर्माता कोलियर योंग (1952-1969) और पत्रकार एल्फ्रेड राइट जूनियर (1964-1969) से शादी की। चारों शादियों से उन्हें दो बच्चे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें