मतगणना की सभी तैयारियां पूरी-सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
पन्ना 07 दिसंबर 13/जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों पन्ना, पवई तथा गुनौर की मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिए कडे सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। केवल वेध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति को ही मतगणना केन्द्र मंे प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्र में मोबाईल, भोजन सामग्री, पानी की बोतल तथा किसी भी तरह के अस्त्र-शस्त्र का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारंभ होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके लिए पृथक से गणना अधिकारी तथा माइक्रो प्रेक्षक तैनात कर दिए गए हैं। सुबह 8.30 बजे से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से गणना प्रारंभ हो जाएगी। गणना के लिए विधान सभा वार अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। मतगणना के लिए 144 व्यक्ति तैनात किए गए हैं। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा में 450 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना एक साथ शुरू होगी। प्रत्येक चक्र में 14-14 टेबिलों पर 14-14 मतदान केन्द्रों की वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक चक्र के बाद गणना का परिणाम मतगणना एजेण्ट को दिया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र पवई में 20 चक्रों में मतगणना सम्पन्न होगी। विधान सभा क्षेत्र पन्ना में 17 चक्रों तथा विधान सभा क्षेत्र गुनौर में 16 चक्रों में मतगणना सम्पन्न होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सहायक तथा एक गणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक टेबिल पर एक माईक्रो पे्रक्षक भी तैनात रहेंगे। डाक मत पत्रों की गणना के लिए भी माईक्रो पे्रक्षक तैनात रहेंगे। डाक मत पत्रों की गणना के लिए राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं। तीनों विधान सभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में एनआईसी केन्द्र में गणना में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों तथा डाक मत पत्र की गणना के लिए तैनात अधिकारियों का रेण्डमाईजेशन करके विधान सभा क्षेत्रवार तैनाती की गई है। इनकी गणना टेबिल निर्धारित करने के लिए 8 दिसंबर को प्रातः 5 बजे रेण्डमाईजेशन करके ड्यूटी आदेश जारी किए जाएंगे। मतगणना के दौरान प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के परिणामों की चक्रवार घोषणा की जाएगी। पत्रकारों को मीडिया सेन्टर में प्रत्येक चक्र के परिणामों की जानकारी दी जाएगी। मीडिया सेन्टर में समाचार भेजने के लिए फैक्स, टेलीफोन तथा इन्टरनेट के साथ कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई है। मतगणना समाप्त होने के बाद वोटिंग मशीनों की सीलिंग भी मतगणना केन्द्र पर की जाएगी। इसके लिए अलग से दल तैनात किए गए हैं। इन्हें सील बन्द करने के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्पक्षता के साथ मतगणना कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मतगणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। गणना के समय किसी तरह की कठिनाई होने पर रिटर्निंग आफीसर को पूरी जानकारी दें। अपने स्तर से किसी तरह की कार्यवाही न करें। किसी भी दल अथवा उम्मीदवार को अधिक या कम मत प्राप्त होने पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त न करें। मतगणना केन्द्र में धूम्रपान पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से मतगणना पूरी करें। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था में केन्द्रीय पुलिस बल तथा जिला पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं।
मतगणना केन्द्र पर रहेंगे सुरक्षा के कडे प्रबंध
पन्ना 07 दिसंबर 13/जिले की तीनों विधान क्षेत्रों की मतगणना पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना केन्द्र की सुरक्षा के लिए कडे प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन ने बताया कि मतगणना स्थल में सुरक्षा की व्यवस्था के लिए 5 राजपत्रित पुलिस अधिकारी तथा विशेष सशस्त्र बल की कम्पनी तैनात की गई है। सुरक्षा के लिए 12 निरीक्षक, 23 उप निरीक्षक, 27 सहायक उप निरीक्षक तथा 400 आरक्षक तैनात किए गए हैं। मतगणना स्थल में केवल वेध प्रवेश पत्रधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ-साथ पानी की बोतल, भोजन सामग्री, केलकुलेटर तथा धू्रमपान सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। मतगणना के दौरान मतगणना केन्द्र के साथ-साथ पूरे शहर में दो एडी स्पार्ट तथा तीन पुलिस दल लगातार गश्त लगाएंगे। यातायात को नियंत्रित करने के लिए भी अलग से प्रबंध किए गए हैं। मतगणना के दिवस में प्रातः 5 बजे से बादशाह सांई दरगाह से अस्पताल तिराहा तक पालीटेक्निक मार्ग आमजन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इसमें केवल मतगणना के लिए तैनात अधिकारी, कर्मचारी तथा अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर अन्दर तथा बाहर नारेबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण कर्मचारी और उम्मीदवार तथा उनके एजेण्ट इसके अनुरूप आचरण करें।
माइक्रो प्रेक्षक निष्पक्षता से करें मतगणना की निगरानी-श्री कालम
पन्ना 07 दिसंबर 13/जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तीनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए तैनात माईक्रो पे्रक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना के लिए गणना अधिकारियों के साथ प्रत्येक टेबिल पर एक-एक माईक्रो प्रेक्षक तैनात किया गया है। प्रशिक्षण देते हुए विधान सभा क्षेत्र पन्ना के पे्रक्षक श्री व्ही.एन. कालम ने कहा कि माईक्रो प्रेक्षक पूरी निष्पक्षता से मतगणना की निगरानी करें। वोटिंग मशीन द्वारा प्रदर्शित उम्मीदवारों के मत निर्धारित प्रपत्र में दर्ज करें। गणना कर्मचारी ठीक तरह से गणना कर रहे हैं तथा प्रत्येक चक्र में परिणाम पत्र पर एजेण्टों के हस्ताक्षर करा रहे हैं इसे सुनिश्चित करें। किसी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल सूचित करें। प्रत्येक चक्र के बाद परिणाम तैयार कर तथा हस्ताक्षरित कर प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रशिक्षण में प्रेक्षक गुनौर विधान सभा क्षेत्र श्री कृष्णलाल ने कहा कि चुनाव की निगरानी के लिए माईक्रो प्रेक्षक निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि है निष्पक्षता से अपना कार्य करें। प्रशिक्षण में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। प्रेक्षक पवई विधान सभा क्षेत्र डाॅ. लोको पूनी ने कहा कि माईक्रो पे्रक्षक सावधानी से अपना कार्य करें। गणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें। एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने माईक्रो पे्रक्षकों को गणना के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्रेक्षक अपने साथ केवल प्रवेश पत्र लेकर आएं। अपने साथ मोबाईल, फोन, पानी की बोतल आदि लेकर न आएं। मतगणना की प्रक्रिया अत्यंत सरल है निर्भीक होकर मतगणना का कार्य पूरा करें। प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर डाॅ. एच.एस. शर्मा ने मतगणना की प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने मशीन तथा डाक मत पत्र दोनों की गणना के लिए निर्धारित की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षण में रिटर्निंग आफीसर पन्ना अशोक ओहरी, रिटर्निंग आफीसर पवई एम.एस. मरावी, रिटर्निंग आफीसर गुनौर एन.के. बीरवाल, प्रभारी अधिकारी संजय सिंह परिहार तथा सभी माईक्रो प्रेक्षक उपस्थित रहे।
मतगणना के लिए कन्ट्रोल रूम शुरू
पन्ना 07 दिसंबर 13/जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना पालीटेक्निक महाविद्यालय में 8 दिसंबर को की जा रही है इसके लिए कन्ट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे बताया कि कन्ट्रोल रूम का प्रभारी एस.एल. निमजे कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-254386 तथा फैक्स नम्बर 07732-254101 है। इस पर मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मतगणना के लिए रिटर्निंग आफीसर तैनात
पन्ना 07 दिसंबर 13/जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात कर दिए गए हैं। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र पवई में रिटर्निंग आफीसर एम.एस. मरावी तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर रोहित वर्मा मतगणना की निगरानी करेंगे। इसी विधान सभा क्षेत्र में आर.पी. तिवारी तहसीलदार शाहनगर को सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा डाक मत पत्रों की गणना के लिए नायब तहसीलदार राजीव गोयल एवं नायब तहसीलदार के.एल. कोरी को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। विधान सभा क्षेत्र गुनौर के लिए एसडीएम गुनौर एन.के. बीरवाल रिटर्निंग आफीसर बनाए गए हैं। इस विधान सभा क्षेत्र में तहसीलदार गुनौर बी.एम. शुक्ला तथा तहसीलदार देवेन्द्रनगर एल.के. मिश्रा सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में तैनात किए गए हैं। यहां डाक मत पत्रों की गणना के लिए तहसीलदार रैपुरा सूरजपाल सिंह तथा नायब तहसीलदार शाहनगर डी.डी. सुमन को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। विधान सभा क्षेत्र पन्ना के लिए एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी रिटर्निंग आफीसर बनाए गए हैं। इस विधान सभा क्षेत्र में तहसीलदार पन्ना बी.एस. तोमर तथा तहसीलदार अमानगंज विशन सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। डाक मत पत्रों की गणना के लिए नायब तहसीलदार घनश्याम चैधरी तथा नायब तहसीलदार एस.एन. गर्ग को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। इन सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें