पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर)

नये मतदाताअ¨ं के नाम ज¨ड़ने-हटाने का काम समयसीमा में करें- श्री कान्ता राव

panna news
पन्ना 19 दिसंबर 13/निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने इसमें भाग लिया। मतदाता सूची के संबंध में निर्देश देेते हुए श्री कान्ता राव ने कहा कि सभी मतदान केन्द्र¨ं पर 16 दिसम्बर से नये मतदाताअ¨ं के नाम ज¨ड़ने की शुरू की गई कार्यवाही क¨ त्रुटि रहित रखने के सभी उपाय किए जाएं। मतदाताअ¨ं के जन्म की तिथि सही ढंग से अंकित की जाए। विगत चुनाव में महिलाअ¨ं का मतदान तुलनात्मक पाँच प्रतिशत बढ़ा है, जबकि पुरूष मतदान में केवल द¨ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्ह¨ंने कहा कि ल¨कसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है, इसीलिए मतदाता सूचिय¨ं के पुनरीक्षण के साथ ही मतदाता जागरूकता का कार्य भी अधिक प्रभावी तरीके से किया जाए। उन्ह¨ंने कहा कि जनसंख्या-मतदाता अनुपात के अनुसार कार्यय¨जना बनाकर नये मतदाता ज¨ड़ने के काम क¨ सुव्यवस्थित ढंग से कर सकते हैं। श्री राव ने कहा कि इस बार राज्य में 10 लाख नये मतदाता तथा पन्ना जिले में 20 हजार नये मतदाताओं के नाम ज¨ड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य क¨ 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। जिन विभाग¨ं के अधिकारी स्वीप प्लान से जुड़े हुए हैं वे मैदानी इलाक¨ं में जागरूकता शिविर लगाकर अधिकाधिक ल¨ग¨ं के नाम मतदाता सूची में ज¨ड़ने का काम करें।  जिन शिक्षण संस्थाअ¨ं द्वारा मतदाता ज¨ड़ने के कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य किया जायेगा उनके चयनित द¨ कर्मचारी क¨ राज्यपाल से आगामी 25 जनवरी, 2014 क¨ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित करवाया जाएगा। श्री राव ने इस हेतु कुछ विशेष कार्यक्रम अपनाकर प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता भी बताई। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने कहा कि कुछ जिल¨ं में महिला-पुरूष मतदाताअ¨ं के अनुपात में उल्लेखनीय अंतर है। इस अंतर क¨ कम करने के लिए विशेष प्रयास¨ं की आवश्यकता है। इसी प्रकार जनसंख्या अ©र मतदाताअ¨ं के अनुपात का आंकलन कर नये मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने की पहल की जाए। विभिन्न शिक्षण संस्थाअ¨ं के विद्यार्थिय¨ं में भी मतदाता जागरूकता का प्रचार कर उनके माध्यम से उनके अभिभावक¨ं क¨ 18 वर्ष पूर्ण हुए या ह¨ रहे परिवार के सदस्य¨ं के नाम सूचिय¨ं में दर्ज करवाने की कार्यवाही करें। नए मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने के लिए बीएलअ¨ का सहय¨ग लिया जाए तथा उन्हें ऐसे संदेश एसएमएस कर भेजे जाएं। वीडियो कान्फ्रेसिंग में पन्ना जिले में पुनरीक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान से शिक्षा, आदिम जाति कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को जोडा गया है। डीपीआईपी तथा तेजस्विनी परियोजना के महिला स्व-सहायता समूहों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम सभाओं में मतदाता सूची वाचन के संबंध में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं। जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का अनुपात कम है वहां महिलाओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

पन्ना 19 दिसंबर 13/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने स्वैच्छानुदान मद से ग्राम हथकुरी तहसील पवई के श्री अशोक पाण्डेय को हेपेटायटिस बी के उपचार के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी है। 

माध्यमिक शाला के रसोईयों का मानदेय जारी

पन्ना 19 दिसंबर 13/जिले की पवई विकासखण्ड को छोडकर सभी 525 माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईयों के मानदेय की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि सीधे शाला प्रबंधन समिति के बैंक खातों के माध्यम से रसोईयों को जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि माध्यमिक शाला के 1039 रसोईयों के लिए 41 लाख 56 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार माध्यमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना की 132 शालाओं के लिए 9 लाख 92 हजार रूपये, अजयगढ़ की 115 शालाओं के लिए 9 लाख 84 हजार रूपये, गुनौर की 138 शालाओं के लिए 11 लाख रूपये तथा शाहनगर की 140 शालाओं के लिए 10 लाख 80 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए मानदेय के तत्काल वितरण तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  

श्री विश्नोई नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 19 दिसंबर 13/जिले के कुछ मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का अनुपात कम है। छुटी हुई महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का अनुपात कम है उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय प्राप्त करके आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के माध्यम से प्रत्येक पात्र महिला का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सभी पात्र महिलाओं के नाम 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। इसके लिए इन मतदान केन्द्रों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। 

छानबीन समिति की बैठक 27 दिसंबर को

पन्ना 19 दिसंबर 13/ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-एक, दो एवं तीन के नियमितीकरण की कार्यवाही की जा रही है। तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले संविदा शिक्षकों के वस्तुपरक मूल्यांकन परिपत्र जिला पंचायत कार्यालय में संकलित किए गए हैं। जिला स्तरीय छानबीन समिति द्वारा इनका परीक्षण किया जाएगा। छानबीन समिति की बैठक 27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जिला शिक्षा अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा समिति के अन्य सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

कर्मचारियों की जानकारी देने के निर्देश

पन्ना 19 दिसंबर 13/जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का डाटावेस तैयार किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने सभी कार्यालय प्रमुखों को 24 दिसंबर तक अधिकारियों और कर्मचारियों का निर्धारित प्रपत्र में डाटावेस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जानकारी कम्प्यूटर सी.डी. में भी उपलब्ध कराएं। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले तथा विकलांग कर्मचारियों के संबंध मंे पूरी जानकारी दें। स्थानान्तरित एवं कार्यमुक्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों का भी विवरण प्रस्तुत करें। 

समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए 41 केन्द्र निर्धारित

पन्ना 19 दिसंबर 13/किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए जिले भर में 41 खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जाएगी।  इस संबंध में अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि गेंहू खरीद के लिए पन्ना विकासखण्ड में सहकारी समिति पहाडीखेरा, बृजपुर, जनकपुर, जवाहर मार्केटिंग सोसायटी देवेन्द्रनगर, सहकारी समिति देवेन्द्रनगर, राजापुर, बिरवाही, बराछ, ककरहटी, ताराझरकुआ तथा समिति रैगढ़ को केन्द्र बनाया गया है। गुनौर विकासखण्ड में सहकारी समिति अमानगंज, सलेहा, गुनौर, विपणन समिति गुनौर, महेबा, पगरा, कमताना तथा द्वारी में केन्द्र बनाए गए हैं। पवई विकासखण्ड में सहकारी समिति सिमरिया, पवई, सुनवानीकला, मुडवारी, मोहन्द्रा, कृष्णगढ एवं करही को खरीदी केन्द्र बनाया गया है। विकासखण्ड अजयगढ़ में सहकारी समिति तथा विपणन समिति अजयगढ़, धरमपुर केन्द्र रहेंगे। विकासखण्ड शाहनगर में सहकारी समिति शाहनगर, बघवारकला, बोरी, बघरोड, रैयासांटा, मलघन, फतेपुर तथा बिसानी में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जाएगी। 

प्राथमिक शाला के रसोईयों का मानदेय जारी

पन्ना 19 दिसंबर 13/जिले की पवई विकासखण्ड को छोडकर सभी 1291 प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईयों के मानदेय की राशि जारी कर दी गई है। यह राशि सीधे शाला प्रबंधन समिति के बैंक खातों के माध्यम से रसोईयों को जारी की गई है। इस संबंध में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि प्राथमिक शाला के 2298 रसोईयों के लिए 91 लाख 92 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक शालाओं के लिए विकासखण्ड पन्ना की 346 शालाओं के लिए 22 लाख 76 हजार रूपये, अजयगढ़ की 266 शालाओं के लिए 20 लाख 4 हजार रूपये, गुनौर की 380 शालाओं के लिए 27 लाख 12 हजार रूपये तथा शाहनगर की 299 शालाओं के लिए 22 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए मानदेय के तत्काल वितरण तथा राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं: