भय आतंक जातिवाद से मुक्ती सबके साथ सबका विकास: मुकेश नायक
- आपसी समनवय से क्षेत्र के मुददों को सुलझाकर विपक्ष की भुमिका निभाउंगा
- शाहनगर में तुला दान कर हुआ स्वागत, सबको साथ लेकर चलना होगा
शाहनगर (गौरव ताम्रकार) पन्ना जिले के शाहनगर विकास खंड में कांगेंस के वर्तमान विधायक मुकेश नायक के नगर आगमन पर कांग्रेसियों द्वारा लडडुओं से तुलादान कर पुष्प मालाओं के हारों से अपने चहेते नेता का स्वागत निकाला गया । इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल चैरहे पर हुई सभा में बोलते हुए मुकेश नायक नें कहा कि जनता नें हमें विपक्ष में बैठकर जनता के मुददों को उठाकर जनसेवा का आशीर्वाद दिया है जिसमें में क्षेत्र की जनता की हर समस्य को त्वरित तोर पर समाधाान करानें का प्रयास करुगा जिसके लिए शाहनगर में कार्यालय खोलकर आमजन की समस्यओं को हल करानें का प्रयास किया जाएगा।
अधिकारी कर्मचारी विकास की एक अहम कडीः उन्होनें कहा कि आमजनता व शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचानें के लिए अधिकरियों व कर्मचारियों का सहयोग आपेक्षित है कि क्षेत्र की जनता अपनें छोट छोटे कामों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगावें अगर ऐंसा हुआ तब में स्वयं जनता के साथ सत्याग्रह व आदोंलन कर अपनी बात को मनवाऐंगे। आपसी सहयोग से सभी को साथ लेकर करना होगा विकासः उन्होनें कहा कि अब चुनाव खत्म हो गए हैं चुनाओं की खटटी मीठी बातें भूलकर हर नागरिक चाहे वह किसी भी पार्टी व जाति से संबंद्व रखता हो मिलकर इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करें इन सबके साथ में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहूंगा चाहे वह भाजपा का आदमी हो या कांगेस का सबके लिए जी जान से काम करुंगा।
भाई-भतीजावाद विकास में सबसे बडी बाधाः पिछले मंत्री व विधायक पर आरोप लगाते हुए उन्होंनें कहा कि पवई में 9 करोड की लागत से बननें वाला पोलिटेक्नीक कालेज इस लिए नहीं बन पाया क्योंकि मंत्री के रिस्तेदारों को काम का ठेका नहीं मिला मुझे न मेंरे रिस्तेदारों को कोई ठेका नहीं लेना है न इस क्षेत्र में कोई व्यवसाय करना है ऐंसें में क्षेत्र का समग्र विकास ही मेंरा एक मात्र लक्ष्य।
चैपाल लगाकर करेंगें स्वच्छ राजनीति से सबके मुददो का समाधानः पिछले चुनाव के बाद जनता का कहना था कि में 5 साल क्षेत्र में नहीं आया अब आपनें मुझे क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है आनें वाले 5 सालों में हर गांग में कम से कम 10 बार पहु्रंचना मेरा लक्ष्य है। 2 सालों में दिखेंगें परिणामः विकास एक सतत प्रक्रिया है इसे एक दिन में नहीं किया जा सकता है आपको में कार्यो के परिणाम आनें वाले 1 से 2 सालों में दिखेंगें जब कोई भी घर बिजली पानी की समस्याओं से परेशान होगा और मेरी मातऐं बहिनें अब पानी के लिए 5 किलो पैदल नहीं चलेंगी इसके लिए नल जल योजना से कार्य होगा और गांव गांव बिकनें वाली शराब की दुकानों को 2 माह में बंद न कराया गया तब आंदोलन से हम अपनें गांव को स्वास्थ कराऐंगें शिक्षक समय से स्कूल पहुंचें अच्छी शिक्षा बच्चों को मिलें इसके लिए आम जनता को जागरुक होकर अपनें अपनें गांव के लिए प्रयास करनें होंगे ।
कार्यक्रम के अंत में विधायक मुकेश नायक द्वारा राठोर समाज के लिए धर्मशाला निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रु विधायक निधी से आवंटित करनें की घोष्णा की। कार्यक्रम में कटनी से कांगेस नेता प्रियदर्शन गौर, मीना यादव मुन्ना राजा कंपनी,राधे श्याम ब्रिजपुरिया,आजद शहीद खान,सल्लू गौतम,गोविंद परौहा, महिपाल सिंह,केदार लखेरा,शिरीश ब्रिजपुरिया े के साथ समस्त कांगेसी कार्यकर्ता मोंजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें