पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 दिसंबर)

आदिवासी बालक सूर्या को मिली मानवता
  • बच्चे की आँख पर बने लोथड़े का उपचार करवाने सामने आये समाजसेवी श्रीकांत दीक्षित

panna newsपन्ना। दीन्हीं सबहीं को लखत है, दीन्हीं  लखै न कोये, जो रहीम दीन्हीं लखै दीनबंधु सम होये। कवि रहीम की यह कविता दीन दुखियों की सहायता करने की प्रेरणा देती है। आदिवासी बालक सूर्या जिसके लाचार माँ-बाप उसे आँख में आई खतरनाक चोट के बाद उसके उपचार के लिए दर-दर भटक रहे थे। वक्त पर उपचार न हो पाने के चलते उसकी आँख की चोट उसके लिए नासूर बन गयी और उसकी बांयी आँख में इंफेक्शन के साथ बड़ा लोथड़ा बन गया। गत् दिवस सूर्या के पिता दरबारी आदिवासी जिला चिकित्सालय पन्ना अपने बालक का उपचार कराने के लिए पहुंचे, परंतु बालक की इतनी खराब हालत के बाद भी जिस प्रदेश में निरूशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का दावा सरकार कर रही है, उसी जिला चिकित्सालय में उसे देखने वाले डॉक्टर तक नहीं मिले। लोगों की नजर पडऩे के बाद जब चिकित्सकों पर दबाव बना तो उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। किन्तु बालक के उपचार को लेकर जो गम्भीरता चिकित्सीय प्रशासन को दिखानी चाहिए थी उस बात की पहल नहीं हुई। एक स्थानीय समाचार पत्र में जब मासूम आदिवासी बालक की विहल स्थिति की जानकारी सामने आई तो पन्ना शहर के समाजसेवी तथा भास्कर जन विकास स्वास्थ्य एवं शिक्षा विकास संस्था के अध्यक्ष श्रीकांत दीक्षित का मन बालक के कष्ट को समझकर पसीज उठा और उन्होने तत्परता के साथ पहल करते हुए जिला चिकित्सालय पहुंचकर बालक की उपचार व्यवस्था को समझा तथा बालक के उपचार की ठान ली। बालक का उपचार कराने के लिए श्रीकांत दीक्षित द्वारा उसके पिता को 11 हजार रुपये नगद प्रदान किए गए। इसके साथ ही बालक का उपचार जल्द ही हो सके, इसकी व्यवस्था को भी अपने हाथों में ले लिया। श्री दीक्षित का कहना है कि जहां कहीं भी बालक के इस कष्ट का निवारण हो सकेगा, वहां पर उपचार के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए उन्होने नगर के अन्य समाज सेवियों से भी सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। जहां समाजसेवी श्री दीक्षित ने स्वयं की प्रेरणा पर बच्चे की मदद की ठान ली है, वहीं प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य प्रशासन से अपेक्षा है कि बालक के अच्छे से अच्छे उपचार के लिए कार्यवाही करे। 

सुशासन दिवस मनाया जाएगा आज  
पन्ना 23 दिसम्बर 13/देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेई द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में सुशासन के उच्चतम मानदण्ड स्थापित किए गए। इसे दृष्टिगत रखते हुए श्री बाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर से एक दिन पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे सामूहिक रूप से सुशासन की शपथ ली जाएगी। सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सुशासन पर चर्चा की जाएगी। 

बाल सुरक्षा माह 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक
  • बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिए समन्वित प्रयास करें-श्री बालिम्बे

panna news
पन्ना 23 दिसम्बर 13/स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से जिलेभर में 31 दिसंबर से 31 जनवरी तक बाल सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत जिलेभर के आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, टीकाकरण तथा रोगों से सुरक्षा के संबंध में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान की तैयारी कार्यशाला आईपीडीपी सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर सुधारने के लिए समन्वित प्रयास करें। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में बाल सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करें। सुरक्षा माह के दौरान बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें। आंगनवाडी केन्द्र में आने वाली माताओं को शिशुओं की सुरक्षा तथा पूरक पोषण आहार के संबंध में जागरूक करें। स्थानीय कर्मचारियों तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के सहयोग से गांव मंे बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा माह के लिए निर्धारित की गई कार्ययोजना के अनुसार पूरी कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी पूरे अभियान की सघन मानीटरिंग करें। बच्चों को समय पर और पूरे टीके लगवाने के लिए माताओं को जागरूक करें। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए प्रत्येक ग्रामवार कार्ययोजना तैयार की गई है। बाल सुरक्षा माह के संबंध में मैदानी कर्मचारियों तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आमजनता को भी बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। छोटी-छोटी सावधानी बरत कर शिशुओं को रोगग्रस्त होने से बचाया जा सकता है। समय पर शिशुओं का टीकाकरण कराएं तथा माताएं नियमित स्तनपान कराकर शिशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकती हैं। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई ने बाल सुरक्षा माह के संबंध में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भूमिका की जानकारी दी। बाल सुरक्षा माह कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक अमित शर्मा ने टीकाकरण तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यशाला में शत-प्रतिशत टीकाकरण, कुपोषण नियंत्रण, खसरा तथा उल्टी दस्त नियंत्रण के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, सभी बीएमओ, स्वयं सेवी संस्था समर्थन के ज्ञानेन्द्र तिवारी, सभी सेक्टर आफीसर, एमपी टास्ट के प्रतिनिधि डाॅ. अमरीश मिश्रा एवं सुनील मौर्य उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन एम.पी. टास्ट के जिला समन्वयक आलोक सिंह ने किया। 

मतदाता सुविधा केन्द्र प्रारंभ

पन्ना 23 दिसम्बर 13/जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतदाताओं को सूची में नाम शामिल कराने की सुविधा के लिए मतदाता सहायता केन्द्र जिला स्तर पर शुरू किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि जिला स्तरीय मतदाता सुविधा केन्द्र जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रारंभ किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07732-254386 है। इस केन्द्र में टोल फ्री नम्बर 180010330386 भी स्थापित किया गया है। इन नम्बरों में फोन करके मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदाता सुविधा केन्द्र में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसमें अशोक कुमार शर्मा एडीईओ, राकेश कुमार तिवारी एडीईओ, इन्द्रविक्रम सिंह अनुरेखक, संदीप सक्सेना डाटा इन्ट्री आपरेटर तथा विजय कुमार मिश्रा भृत्य को तैनात किया गया है। उन्होंने मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के इच्छुक व्यक्तियों से मतदाता सुविधा केन्द्र की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। 

फर्शी पत्थर की निकासी पर रोक

पन्ना 23 दिसम्बर 13/जिले की पवई तहसील के ग्राम जैतूपुरा में खसरा नम्बर 45 पर 1.25 हेक्टेयर भूमि में फर्शी पत्थर खनन की अनुमति श्रीमती रूपिन्दर कौर निवासी ग्राम सगरा को दी गई है। उत्खनन के लिए अनुमति 31 जनवरी 2008 से 31 जनवरी 2018 तक के लिए मंजूर की गई है। जिला खनिज अधिकारी के.पी. दिनकर ने स्वीकृत खदान के चारों ओर अवैध रूप से फर्शी पत्थर का उत्खनन करने के कारण स्वीकृत खदान से फर्शी पत्थर की निकासी पर रोक के आदेश दिए हैं। फर्शी पत्थर परिवहन के लिए जारी पिटपास के दुरूपयोग के कारण यह कार्यवाही की गई है। 

महिला मतदाताओं के जोडे जा रहे नाम

पन्ना 23 दिसम्बर 13/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसमें एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोडे जा रहे हैं। महिलाओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बी.एल. विश्नोई ने बताया कि जिले के लगभग 50 मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का अनुपात 800 से कम है। इन मतदान केन्द्रों में छूटी हुई महिलाओं के नाम शामिल करने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा सहायिका बी.एल.ओ. के माध्यम से छूटी हुई महिला मतदाताओं के नाम शामिल कर रही है। आंगनवाडी केन्द्र मंे आने वाली महिलाओं को भी इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी परियोजना अधिकारियों को अभियान की सतत निगरानी करने तथा प्रत्येक पात्र महिला का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराने के निर्देश दिए हैं। 

रोजगार मेला 26 दिसंबर को

पन्ना 23 दिसम्बर 13/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय पन्ना में 26 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला प्रातः 11 बजे शुरू होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में 8 निजी कम्पनियां तथा संस्थान भाग ले रहे हैं। इनमें केरियर लांचर नोएडा, पब्लिक सुरक्षा गार्ड छतरपुर, विंध्या टेलीलिंक रीवा, लाईफ इन्श्योरेंस एसबीआई पन्ना, रिलायंस इन्श्योरेंस पन्ना तथा एलआईसी पन्ना शामिल है। उन्होंने बताया कि इन कम्पनियों में भर्ती के इच्छुक युवा अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति तथा पास पोर्ट आकार के दो फोटो भी साथ लाना आवश्यक है। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार का अवसर दिया जाएगा। 

केन नदी में मिला मृत मगर

panna news
पन्ना 23 दिसम्बर 13/पन्ना टाईगर रिजर्व के तहत केन नदी में 22 दिसंबर को एक मगर मृत पाया गया। इसका शव भवरादोह क्षेत्र में बरामद किया गया। इसके शव का परीक्षण वन्य प्राणी चिकित्सक डाॅ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस संबंध में क्षेत्र संचालक टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार अधिक आयु होने के कारण मगर की मौत हो सकती है। उसके अधिकतर दांत और नाखून घीसे हुए हैं। इसकी लम्बाई 3 मीटर 52 से.मीटर तथा वजन 230 किलो ग्राम था। पोस्टमार्टम के बाद उसका नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया। इसकी जांच के नमूने फोरेंसिक लेब सागर भेजे गए हैं। 

कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित हुई सलाहकार समिति की बैठक

panna news
पन्ना 23 दिसंबर 13/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना में गत दिवस वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संयुक्त संचालक डाॅ. दिनकर शर्मा कहा कि वैज्ञानिकों को किसानों की जरूरत के अनुसार कृषि तकनीक का विकास करना चाहिए। कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना जिले की मिट्टी तथा जलवायु के लिए उपयुक्त फसलों की नई किस्में किसानों को उपलब्ध कराए। जिले में उद्यानकी, मसाला तथा औषधीय पौधों की खेती के लिए उपयुक्त वातावरण है। वैज्ञानिक जिले के प्रगतिशील किसानों के साथ-साथ अन्य किसानों से भी सतत सम्पर्क में रहें। बैठक में वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र की विगत 6 माह की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न फसलों के 19 अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन लगाए गए हैं। किसानों के प्रशिक्षण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। आगामी 6 माह में 17 परिक्षेत्र परीक्षण तथा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन प्रस्तावित है। बैठक में प्रगतिशील किसान बसंत लाल पटेल ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से पिछले 5 वर्षो से उन्नत खेती की जा रही है। विपरित मौसम में भी फसल में अब तक कोई हानि नही हुई है। खरीफ की फसल में अधिक वर्षा के कारण जिले के अधिकांश भागों में सोयाबीन की फसल में बुरा असर पडा लेकिन वैज्ञानिकों की सलाह से बोई गई जे.एस. 9752 सोयाबीन की फसल में 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन हुआ। प्रगतिशील किसान दरबारी कुशवाहा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र की सलाह के अनुसार प्याज की खेती करने पर 150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की फसल प्राप्त हुई। बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. जायसवाल, डाॅ. के.पी. द्विवेदी, डाॅ. प्रमोद उट्टी, डाॅ. रश्मि पवार तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाएगा आज

पन्ना 23 दिसंबर 13/उपभोक्ताओं को उनके प्रति जागरूक करने के लिए 24 दिसंबर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी स्वाति जैन ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से जय स्तंभ पार्क कलेक्ट्रेट चैराहा में आयोजित किया जाएगा। इसमें उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में बनाए गए विभिन्न कानूनों की जानकारी आमजनता को दी जाएगी। संगोष्ठी के माध्यम से उपभोक्ताओं के अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। जिला मुख्यालय की शिक्षण संस्थाओं में भी उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: