पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 दिसंबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसंबर)

सुशासन की ली गई शपथ, पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई को किया गया याद

panna news
पन्ना 24 दिसम्बर 13/पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को अपर कलेक्टर विकास चन्द्रशेखर बालिम्बे ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी पारदर्शिता तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य करें। जनकल्याण के कार्यो में पूरी जबावदेही के साथ अपनी भूमिका निभाएं। विभागीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करें। अपर कलेेक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री बाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री बाजपेई अनूठे और लोकप्रिय वक्ता थे। उनकी जनसभाओं में लोग दूर-दूर से भाषण सुनने जाते थे। वे 11 बार सांसद चुने गए। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। वे बचपन से ही मेधावी थे। उन्होंने 1942 के भारत छोडो आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। देश में 1977 में गठित सरकार में बाजपेई जी को विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद दिया गया। उन्होंने पडोसी देशों तथा अन्य देशों का भ्रमण करके विदेश नीति को मजबूत किया। अटल जी ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ में हिन्दी में भाषण देकर सभी को प्रभावित और चमतकृत किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना तथा बडे शहरों को जोडने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज योजना को लागू किया। जिसके कारण आज देश के हर गांव में पक्की सडक की सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने परमाणु परीक्षण करके दुनियाभर को भारत की ताकत का लोहा मनवाया। इस अवसर पर एसडीएम पन्ना में अशोक ओहरी तथा सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

पांच पीडितों को राहत राशि मंजूर

पन्ना 24 दिसम्बर 13/मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर तीन पीडितों को राहत राशि मंजूर की गई है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि हरिप्रसाद दहायत निवासी ग्राम मगरेला को 15 हजार रूपये तथा सियाराम अहिरवार निवासी ग्राम बारा कगरेका को 15 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गई है। कु0 सदाकली प्रजापति निवासी ग्राम मोहाना को 60 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गई है। कु0 केशा बाई आदिवासी निवासी ग्राम शिकारपुरा तथा श्रीमती शीला बाई आदिवासी निवासी ग्राम बगहा को 60-60 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की गई है। कुल 5 प्रकरणों में 2 लाख 10 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत तथा वितरित की गई है। स्वीकृत राशि हितग्राहियों के बैंक खाते के माध्यम से वितरित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत राशि के कोई भी प्रकरण लंबित नही है। 

हर उपभोक्ता अपने अधिकार के लिए हो जागरूक-स्वाती जैन

panna news
पन्ना 24 दिसम्बर 13/विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जय स्तंभ पार्क में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी स्वाती जैन ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में वस्तुओं और सेवाओं का उपभोक्ता है। जागरूकता के अभाव में कई बार उसके अधिकारों का हनन होता है। प्रत्येक उपभोक्ता को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना आवश्यक है। वस्तु अथवा सेवाएं प्राप्त करते समय दी गई राशि की पक्की रसीद हमेशा प्राप्त करें। सेवा से अथवा वस्तु की गुणवत्ता से असंतुष्ट होने पर उसकी शिकायत कराएं। शासन द्वारा आमजनता के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। जागरूक होकर उपभोक्ता इनकी जानकारी लेकर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में अधिवक्ता एस.के. निगम ने कहा कि बाजार में जाने पर हम कई बार छोटी-छोटी बातों की अनदेखी कर देते हैं। खाद्य वस्तुएं, दवाएं आदि की गुणवत्ता तथा उनके खराब होने की समय सीमा अवश्य देखनी चाहिए। वस्तु तथा सेवाएं लेते समय हर उपभोक्ता पूरी सावधानी बरते तभी वह धोखाधडी से बच सकता है। हर व्यक्ति जागरूक होकर उपभोक्ता बनें। किसी तरह की कमी पाए जाने पर जिला उपभोक्ता फोरम में अपनी शिकायत दर्ज कराए। यहां बिना फीस के सुनवाई होती है। सही रसीद और उचित कारण प्रस्तुत करने पर पीडित उपभोक्ता को उचित क्षतिपूर्ति फोरम से प्रदान की जाती है। कई जागरूक उपभोक्ताओं ने फोरम में अपनी शिकायत दर्ज कराकर घटिया सेवाओं तथा वस्तुओं के बदले उचित मुआवजा प्राप्त किया है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रत्येक उपभोक्ता को पर्याप्त अधिकारी दिए गए हैं। कार्यक्रम में संचालक गीता पेट्रोल पम्प श्री एस.के. मिश्रा ने पेट्रोल, डीजल तथा कैरोसिन की सही माप एवं इनमें मिलावट की जांच का व्यवहारिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पम्प में मिलावट की जांच के लिए उपकरण मौजूद हैं। पेट्रोल अथवा डीजल लेने के पूर्व उपभोक्ता इसकी निःशुल्क जांच करा सकते हैं। किसी तरह की मिलावट होने अथवा कम माप होने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के नम्बर प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शित रहते हैं। कार्यशाला का संचालन करते हुए समाज सेवी सुदीप श्रीवास्तव ने उपभोक्ता संरक्षण के कानूनी प्रावधानों तथा उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज सेवी युसुफ बेग ने कहा कि सभी व्यक्ति को कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना आवश्यक है। वस्तुएं निर्धारित किए गए मूल्य पर ही खरीदें। सहायक संचालक शिक्षा के.के. खरे ने कहा कि हर व्यक्ति यदि जागरूक होकर अपने अधिकारों और कर्तव्यों के निर्वहन का प्रयास करे तो कठिनाईयां दूर होंगी। उपभोक्ता संरक्षण के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। समारोह में विभिन्न स्कूलों में उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में आयोजित निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना खंगार उत्कृष्ट उ.मा.वि. तथा दूसरा स्थान अंजना गौतम उत्कृष्ट उ.मा.वि. को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करण कुशवाहा तथा दूसरा स्थान चन्द्रभान लोध को प्राप्त हुआ। कक्षा 12वीं में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया शुक्ला मनहर कन्या उ.मा.वि. तथा दूसरा स्थान जितेन्द्र कुशवाहा उत्कृष्ट उ.मा.वि. ने प्राप्त किया। समारोह का समापन सहायक आपूर्ति अधिकारी वीरेन्द्र द्विवेदी द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में मध्य प्रदेश लोक नाट्य संस्था लनस के कलाकारों ने रौचक उपभोक्ता जागरूकता नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया।  

समय से बहुत आगे थे गणितज्ञ श्री रामानुजम-प्रो0 निमसे

panna news
पन्ना 24 दिसम्बर 13/शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में दो दिवसीय गणित सेमिनार का आयोजन किया गया। देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के जन्मदिन पर इस सेमिनार का शुभारंभ लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस.बी. निमसे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री रामानुजम अपने समय से बहुत आगे के गणितज्ञ थे। उन्होंने गणित के संबंध में जो विचार व्यक्त किए उनका वास्तवित मूल्यांकन अब तक नही हो पाया है। उन्होंने केवल 32 वर्ष की अल्प आयु में ही दुनिया को गणित के संबंध में अमूल्य उपलब्धियां दी। उनके विचार क्रांतिकारी थे। युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए। समारोह में अपर कलेक्टर तथा आई.आई.टी. रूडकी से इंजीनियरिंग की विशेष योग्यता प्राप्त चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कहा कि गणित सदैव कठिन विषय रहा है इसमें कई जटिलताएं और परेशानियां है। लेकिन विज्ञान की जननी गणित को ही माना जाता है। हर तरह का विवरण और आंकलन गणित पर ही आधारित है। गणित के क्षेत्र में वही प्रतिष्ठा प्राप्त करता है जिसमें नैसर्गिक प्रतिभा होती है। भारत में गणित के प्रति रूचि प्राचीनकाल से रही है। वर्तमान में जो एटीएम मशीन है जो उसकी परिकल्पना आज से 100 वर्ष पहले रामानुजम ने ही की थी। सेमिनार में हरिशचन्द्र मेहता रिसर्च संस्थान इलाहाबाद के प्रो0 एस.बी. अधिकारी ने कहा कि रामानुजम का संख्या प्रद्धति में योगदान अतुलनीय है। राष्ट्रीय विज्ञान आकदमी इलाहाबाद के अध्यक्ष प्रो0 जी.के. श्रीवास्तव ने पन्ना में सेमिनार के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 टी.आर. नायक ने सेमिनार के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि गणित सत्य बहुत समीप होता है। यह विद्यार्थी को सत्य की खोज के लिए प्रेरित करता है। सेमिनार में प्रो0 पंकज श्रीवास्तव ने गणित के नये शोध क्षेत्रों की जानकारी दी। 

कलेक्टर ने की 82 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई, जनसुनवाई के आवेदन 10 दिवस में करें निराकृत-कलेक्टर 

पन्ना 24 दिसम्बर 13/कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता तथा एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने आमजनता से प्राप्त 82 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजनता से प्राप्त उपचार सहायता, मजदूरी भुगतान, आवास योजना, आवासीय भूमि, राजस्व प्रकरण तथा सामाजिक सहायता के प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसके आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही करें। आवेदन पत्रों का अधिकतम 10 दिवस की समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करें। इसकी लिखित सूचना आवेदक को भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में अलग से पंजी बनाकर जनसुनवाई के आवेदन पत्रों को दर्ज करें। इनके निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करें। समय सीमा का ध्यान रखते हुए आवेदन पत्रों का निराकरण करें। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की पवई परियोजना में पदस्थ पर्यवेक्षक शांति बाई गौतम के शासकीय अभिलेख एवं सेवा पुस्तिका उपलब्ध न कराए जाने के संबंध में नाराजगी प्रकट की। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई को इस मामले मंे लिप्त कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराएं। 

मंत्री सुश्री महदेले ने पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि, मंत्री सुश्री महदेले ने शोक संतत्व परिवार को दी सांत्वना

पन्ना 24 दिसम्बर 13/गत 12 दिसंबर को गुनौर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री काशी प्रसाद बागरी का दुःखद निधन हो गया। मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, विधि तथा विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने दिवंगत श्री बागरी के गृह ग्राम फुलदरी में शोक संतत्व परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि श्री बागरी जिले के कर्मठ और जुझारू जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने सदैव गरीबों के हितों के लिए संघर्ष किया। उनके कार्यो को जिले की जनता सदैव याद रखेगी। श्री बागरी के निधन से गुनौर क्षेत्र ही नही जिले को अपूर्णनीय क्षति हुई है। 


कानून और व्यवस्था में करें सुधार-मंत्री सुश्री महदेले

पन्ना 24 दिसम्बर 13/मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, विधि तथा विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने पुलिस अधिकारियों को कानून और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निवास में आमजनता से भेंट के दौरान कानून और व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान दें। गत दिवस केदार सोनी के यहां चोरी की वारदात में शामिल अपराधियों को एक सप्ताह में बन्दी बनाकर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। आमजनता में अमनचैन बना रहे इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। 

कोई टिप्पणी नहीं: