बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
- बच्चों तथा लडकियों की सुरक्षा पर दें विशेष ध्यान-श्रीमती चतुर्वेदी
पन्ना 28 दिसंबर 13/मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी तथा सदस्य श्रीमती विजया शुक्ला ने आंगनवाडी, केन्द्र शालाओं के तथा छात्रावासों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने विमुक्त जाति पारधी के बच्चों के लिए बनाए गए कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, हेड स्टार्ट योजना, पोषण आहार के वितरण के निर्देश दिए। अध्यक्ष ने सभी शालाओं में शिकायत पेटी लगाने तथा बालकों एवं महिलाओं के लिए हेल्पलाईन नम्बर लिखने के निर्देश दिए। अध्यक्ष तथा सदस्य ने पिछडा वर्ग कन्या छात्रावास एवं उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। श्रीमती चतुर्वेदी ने निर्देश देते हुए कहा कि कन्या छात्रावास से लडकियां केवल अनुमति लेकर ही बाहर जाएंगी। स्कूल तथा कोचिंग में जाने पर भी उनके नाम, जाने का समय तथा लौटने का समय पंजी में दर्ज करें। कन्याओं को केवल उनके माता-पिता अथवा परिवारजन के साथ ही बाहर जाने दें। छात्रावास से लडकियों को ले जाने वाले अभिभावकों के फोटो पंजी में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। छात्राओं को शासन द्वारा आवंटित राशि उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराएं। जिन छात्राओं के खाते नही खुले है उनके खाते तीन दिवस के अन्दर शुरू कराएं। उन्होंने भोजन व्यवस्था, शिक्षा, खेलकूंद तथा आवास व्यवस्था के संबंध में छात्राओं से जानकारी ली। पारधी छात्रावास कुंजवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पारधी वर्ग को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव आयोग की ओर से शासन को भेजा जाएगा। छात्रावास में कन्याओं को कक्षा 8वीं तक ही शिक्षा की सुविधा है।
आगे की पढाई करने के लिए उचित व्यवस्था का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला कुंजवन का निरीक्षण किया। माध्यमिक शाला में कम्प्यूटर उपलब्ध न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बच्चों को कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कक्षा में अतिथि शिक्षक द्वारा डंडी रखने पर कडी आपत्ति करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा देते समय किसी तरह का शारीरिक दण्ड न दें। उन्होंने मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण करते हुए छात्र संख्या की मान से दाल की मात्रा कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मीनू और मात्रा के अनुसार समूह बच्चों को भोजन दें। आयोग की अध्यक्ष तथा सदस्य ने कुंजवन एवं यादवेन्द्र वार्ड पन्ना में आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने यादवेन्द्र वार्ड आंगनवाडी केन्द्र में साफ-सफाई ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी में दर्ज कुछ बच्चे नियमित रूप से शाला जा रहे हैं। इनके नाम आंगनवाडी से अलग करें। कुंजवन आंगनवाडी केन्द्र में भी उन्होंने शाला जाने वाले बच्चों के नाम पंजी से पृथक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शालाओं में शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी.एल. विश्नोई, सशक्तिकरण अधिकारी नयन सिंह, शिक्षा मिशन के प्रतिनिधि हेमन्त परमार एवं सचिन श्रीवास्तव, क्षेत्र संयोजक ट्रायवल एस.के.एस. तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह कुशवाहा उनके साथ रहे।
जिले में अब तक 146800.70 क्विंटल धान की खरीदी
पन्ना 28 दिसंबर 13/जिलेभर में 27 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 25 अक्टूबर से की जा रही है। यह खरीद सहकारी समितियों के माध्यम से की जा रही है। किसानों से सामान्य धान 1310 रूपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए का धान 1345 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। इसके साथ-साथ किसानों को राज्य सरकार द्वारा घोषित 150 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दिया जा रहा है। धान की खरीद 25 जनवरी 2014 तक की जाएगी। अब तक जिलेभर में 3923 किसानों से 146800.70 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। किसानों के बैंक खातोें के माध्यम से इसका भुगतान किया जा रहा है। अब तक किसानों को 21 करोड 43 लाख 29 हजार 22 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी स्वाती जैन ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 3322.40 क्विंटल, बृजपुर में 7367.60 क्विंटल, जनकपुर में 5688.80 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 9368 क्विंटल, बिरवाही में 4297.40 क्विंटल, रैगढ में 4068.20 क्विंटल, अमानगंज में 4582.80 क्विंटल, सलेहा 6014.40 क्विंटल, पवई में 2314 क्विंटल, करही में 3829.20 क्विंटल, सिमरिया में 2886.40 क्विंटल तथा रैयासांटा में 3304.40 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। सहकारी समिति शाहनगर में 10319.60 क्विंटल, बोरी में 6797.20 क्विंटल, रैपुरा में 15425.20 क्विंटल, बघवारकला 6308.80 क्विंटल, बगरोड में 4244.30 क्विंटल, अजयगढ में 2990.80 क्विंटल, देवेन्द्रनगर जवाहर विपणन समिति में 10246.80 क्विंटल, गुनौर में 7029.20 क्विंटल, अजयगढ विपणन में 6594 क्विंटल, ककरहटी में 7284.80 क्विंटल, मोहन्द्रा में 3479.60 क्विंटल, बिसानी में 2900.40 क्विंटल, बिरसिंहपुर में 3470 क्विंटल, फतेहपुर मडवा 2049.20 क्विंटल तथा मलघन में 670.20 क्विंटल धान की खरीद हुई है। खरीदे गए धान का नियमित रूप से उठाव करके भण्डारण किया जा रहा है। खरीदे गए धान में से 127880 क्विंटल धान का भण्डारण कर दिया गया है।
उम्मीदवार 7 जनवरी के पूर्व व्यय लेखा प्रस्तुत करें - कलेक्टर
पन्ना 28 दिसंबर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.सी. गुप्ता द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2013 में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि व्यय लेखा 7 जनवरी 2014 के पूर्व अपने-अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। इस संबंध मंे उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर पवई, गुनौर एवं पन्ना को निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थियों के व्यय लेखा संबंधी जानकारी 7 जनवरी के पूर्व प्राप्त कर लें। जानकारी में निर्वाचन के दौरान रिटर्निंग आफीसर द्वारा जारी किए गए सभी नोटिसों की प्रति अभ्यर्थियों के सार विवरण तथा उनके जबावों की प्रति स्केन कर ली जाए। यह सभी जानकारी निर्वाचन व्यय लेखा की साईट पर तथा आयोग को ईईएमएस साफ्टवेयर पर लोड कराई जाए। लेखा प्राप्त होने के तीन दिन के अन्दर आम आदमी की जानकारी के लिए अत्यधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। यह जानकारी मुख्य पदाधिकारी की बेवसाईट पर भी अनिवार्य रूप से डाली जाए। व्यय लेखा अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि के पूर्व प्राप्त कर परीक्षण कर लिया जाए। व्यय पे्रक्षक 7 जनवरी से जिले के भ्रमण पर रहेंगे। इसके पूर्व व्यय लेखा संबंधी समस्त कार्यवाही पूर्ण कर ली जावे।
हीरो की नीलामी 20 जनवरी से
पन्ना 28 दिसम्बर 13/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 388 नग हीरो की नीलामी 20 जनवरी से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एम.सी. गुप्ता ने बताया कि बोली प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें 261.78 कैरेट वजन के 388 हीरे रखे जाएंगे। इनकी अनुमानित राशि लगभग 25 लाख 75 हजार रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। इसमें उज्जवल, मटमेले तथा मट्ठे किश्म के हीरे शामिल हैं।
व्यय लेखा संबंधी बैठक 30 को
पन्ना 28 दिसम्बर 13/विधान सभा क्षेत्र पवई के उम्मीदवारों को व्यय लेखा का प्रशिक्षण देने के लिए बैठक 30 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। बैठक जिला पंचायत सभागार पन्ना में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी। रिटर्निंग आफीसर पवई विधान सभा क्षेत्र एम.एस. मरावी ने सभी उम्मीदवारों से व्यय लेखा के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
गुनौर जनपद की कृषि समिति की बैठक 7 को
पन्ना 28 दिसम्बर 13/गुनौर जनपद पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता सभापति श्रीमती मीरा सिंह भदौरिया करेंगी। बैठक में कृषि, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
बच्चों के कल्याण और विकास को दें प्राथमिकता-अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी
पन्ना 28 दिसम्बर 13/मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी ने बच्चों के कल्याण एवं महिलाओं के विकास के लिए लागू योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। निराश्रित बच्चों के पुनर्वास के लिए वैधानिक प्रावधान किया गया है। बाल अपराधियोें के लिए किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल सुधार गृह की व्यवस्था की गई है। बच्चों के कल्याण की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में समिति गठित की गई है। इसकी नियमित बैठक आयोजित करें। बच्चों तथा महिलाओं के शोषण से जुडे मुद्दों की नियमित समीक्षा करें। बच्चों एवं महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू कराएं। अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि आयोग ने आंगनवाडी केन्द्र, छात्रावास एवं शालाओं का निरीक्षण किया है। पारधी कन्या छात्रावास में अच्छी व्यवस्थाएं हैं। यहां छात्रावास में बाउण्ड्रीबाल का निर्माण कराएं। ट्रायबल के कई छात्रावासों में छात्राओं को उनके बैंक खाते में राशि नही दी गई है। चैक से राशि का भुगतान बन्द कराकर केवल बैंक खाते में भुगतान दें। शिक्षा मिशन सभी शालाओं के लिए गणवेश की राशि तत्काल वितरित कराएं। बैठक में महिलाओं के को सम्पे्रक्षण गृह भेजने में आ रही कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती विजया शुक्ला, कलेक्टर एम.सी. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन उपस्थित रहे। बैठक में हेमलता मेहदेले अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति, डाॅ. दुर्गा त्रिपाठी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती शोभा खेरहा तथा समिति के सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास की योजनाओं पर विशेष ध्यान दें -श्रीमती पटेल
पन्ना 28 दिसम्बर 13/जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने कहा कि गांव के विकास के लिए लागू की गई योजनाओं पर अधिकारी विशेष ध्यान दें। रोजगार गारंटी योजना से हर ग्राम पंचायत में कार्य शुरू कराकर मजदूरों को रोजगार का अवसर दें। गरीब परिवारों को आवास कुटीर तथा मर्यादा अभियान से लाभान्वित कराएं। बैठक में मर्यादा अभियान, मनरेगा योजना तथा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी ने कहा कि निर्माण कार्यो की सतत निगरानी न होने के कारण इनकी गुणवत्ता पर असर हो रहा है। सिंचाई, बांध तथा सडकों के निर्माण पर विशेष ध्यान दें। गुनौर क्षेत्र की कई सडकें अधूरी हैं इनका निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश पटेल ने कहा कि देवेन्द्रनगर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बहुत कम बोल्टेज पर बिजली की आपूर्ति हो रही है इसे तत्काल सुधारें। अटल ज्योति योजना से कम से कम 16 घण्टे बिजली गांव में आपूर्ति की व्यवस्था करें। उन्होंने सडकों मंे सुधार, सिंचाई व्यवस्था तथा राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के संबंध में भी सुझाव दिए। बैठक में उपस्थित सहायक यंत्री विद्युत मण्डल ने बताया कि देवेन्द्रनगर में एक सप्ताह में नया अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण की सभी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी आॅनलाईन दर्ज की जा रही है। जिलेभर में 80 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों की जानकारी तथा बैंक खाते आॅनलाईन दर्ज कर दिए गए हैं। इनका सत्यापन भी किया जा रहा है। अब वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों सीधे बैंक खाते में प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि रोजगार गारंटी योजना से प्रत्येक ग्राम पचंायत में आगामी 4 माह तक रोजगार का अवसर देने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। मर्यादा अभियान के तहत प्रत्येक जनपद पंचायत में हर माह कम से कम एक हजार शौचालयों के निर्माण की कार्ययोजना बनाई गई है। बैठक में महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ने बताया कि जिले मंे 500 तक की आबादी वाले सभी गांव को पक्के सडक से जोडने के लिए 110 सडकों का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। जिले में 37 सडकों का निर्माण मंजूर किया गया है। इसमें गुनौर से सलेहा सडक का भी निर्माण कार्य शामिल है। भटनवारा, श्यामरडाडा, डडवरिया तथा मडरका में भी सडक निर्माण मंजूर किया गया है। जिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना से अब तक जिले में 18181 कन्याओं को लाभान्वित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को आवंटित राशि का उपयोग करने के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना, कुपोषण पर नियंत्रण, सिंचाई व्यवस्था, विद्युतीकरण तथा पेंशन वितरण की समीक्षा की गई। बैठक में सामान्य सभा के सभी सदस्य तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें