मगध महिला काॅलेज, पी॰जी॰ वोकेषनल मसले पर शुरू होगा आन्दोलन ए॰आई॰एस॰एफ॰ की बैठक में छात्रावास जबरन खाली कराने पर आक्रोष, ‘‘19 दिसम्बर को सांप्रदायिकता पर सेमिनार’’ और राष्ट्रीय एकता दिवस 20 को परीक्षा समिति कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्षन।
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन (।प्ैथ्) पटना जिला परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हालिया स्थिति पर गंभीर विमर्ष हुआ। चार घंटे चली बैठक में छात्रों के विभिन्न सवालों पर चरणबद्ध आंदोलन चलाने का फैसला लिया गया।
मगध महिला काॅलेज के पास कन्वेंषन सेंटर खोले जाने व बर्बर पुलिस कार्रवाई, पी॰जी॰ (वोकेषनल) पाठ्यक्रमों की राजभवन से मंजूरी, शैक्षणिक सत्र नियमित करने, छात्र संघ चुनाव व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कल 16 दिसंबर से दो दिवसीय भूख हड़ताल राजभवन गेट पर शुरू होगा। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के छात्रावास से विष्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को निकाले जाने पर आक्रोष व्यक्त किया है। छात्रावास की बदहाली के लिए सरकार वि॰वि॰ प्रषासन को जिम्मेवार ठहराया है। इंटरमिडियट से बहुवैकल्पिक प्रष्न हटाए जाने के विरोध में ए॰आई॰एस॰एफ॰ 20 दिसंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर रोषपूर्ण प्रदर्षन करेगा। ‘‘19 दिसम्बर को काकोरी शहीदों एवं अषफाक उल्ला खां शहादत दिवस’’ पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए सांप्रदायिकता पर सेमिनार आयोजित करेगा।
बैठक में ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुषील कुमार, राष्ट्रीय परिषद सदस्य निषा सिंह, पुसू महासचिव अंषु कुमारी, जिला सचिव अकाष गौरव, पटना वि॰वि॰ अध्यक्ष मिन्नू कुमारी, महानगर अध्यक्ष उज्जवल कुमार, अषुतोष कुमार, रजनीष कुमार, अमिर, साजन झा, राहुल कुमार, विद्याषंकर दुबे, राजीव रंजन, स्वाती कुमारी, धनंजय सिंह, विकास कुमार, दिवाकर झा, आनन्द कुमार, जयनाराण प्रसाद सहित दर्जनों छात्र छात्राएँ मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें