मोदी की रैली में लोगों को मिसकॉल कर बुलाएगी भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 दिसंबर 2013

मोदी की रैली में लोगों को मिसकॉल कर बुलाएगी भाजपा


narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वाराणसी में 20 दिसंबर को रैली होनी है। रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए भाजपा मिसकॉल और एसएमएस के जरिए लोगों को आमंत्रित करेगी। वाराणसी में मोदी की रैली राजा तालाब कस्बा के खजुरी इलाके में होनी है। मोदी की उत्तर प्रदेश में यूं तो यह पांचवीं विजय शंखनाद रैली होगी, लेकिन इस रैली को लेकर पार्टी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। चार राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी सफलता के बाद अब पार्टी मोदी की रैली को और हाईटेक बना रही है। इसके लिए पार्टी ने यू-ट्यूब और फेसबुक के अलावा अब लोगों को मिसकॉल के जरिए रैली में आने का न्योता देगी। 

मोदी के भाषण को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए करीब 200 लैपटॉप को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है। रैली के जरिए आम लोगों के बीच अपनी नेटवर्किंग मजबूत करने की योजना के तहत पार्टी के रणनीतिकारों की ओर से खाका तैयार किया जा रहा है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों ने अभी से खजुरी में डेरा डाल दिया है। काशी प्रांत के आईटी सेल के सह संयोजक पीयूष वर्धन सिंह ने कहा कि आईटी सेल की पूरी फौज रैली स्थल पर मौजूद रहेगी।

सिंह के मुताबिक, रैली में आने वाले लोगों को एक नंबर दिया जाएगा, जिस पर मिसकॉल करने पर उस व्यक्ति की रैली में उपस्थिति दर्ज हो जाएगी और उसके बाद मैसेज के तौर पर एक स्वागत संदेश भी पहुंच जाएगा तथा रैली समाप्त होने पर एक बधाई संदेश भी मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रदेश में मोदी की चार रैलियां कानपुर, झांसी, बहराइच और आगरा में हो चुकी हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: