आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की शानदार जीत "जनता की जीत" है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली की 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित पराजित करने वाले केजरीवाल ने कुल 44,269 वोट हासिल किए। शीला दीक्षित को 18,405 और भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को 17,952 वोट मिले।
कनाट प्लेस में हनुमान रोड स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष खुशी मनाते कार्यकर्ताओं के सामने उपस्थित हुए केजरीवाल ने कहा, "यह मेरी जीत नहीं है। यह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है और लोकतंत्र की जीत है।" उनके समर्थक पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लहरा रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी की जीत को लेकर हमेशा से विश्वास था।
इस बीच दीक्षित के इस्तीफे के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा भंग कर दी और दीक्षित का इस्तीफा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें