अमेरिकी सिख संस्था सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संशोधित याचिका दायर की है। सोनिया के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने नवंबर 1984 के सिख विरोधी दंगों के कथित आरोपी कांग्रेस नेताओं का बचाव किया और उन्हें संरक्षण दिया।
अमेरिका के मानवाधिकार संगठन ने यह याचिका अमेरिकी संघीय अदालत में बुधवार को दायर की। 1984 दंगों के कुछ पीड़ितों का कहना है कि अमेरिकी कानून के तहत यह मामला अमेरिकी अदालत के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
कुल 38 पृष्ठों की शिकायत याचिका में सोनिया के खिलाफ सुनवाई की मांग की गई है। उन पर आरोप है कि उनके कार्य और उनकी गलतियां इरादतन और दुर्भावनापूर्ण थे और उनके लिए प्रतिपूरक और दंडात्मक क्षति की सजा तय की जानी चाहिए। एसएफजे के वकील गुरपतवंत एस. पन्नुन के मुताबिक सोनिया गांधी को 11 दिसंबर तक अमेरिकी अदालत को सूचित करना है कि वह मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों का जवाब देना चाहती हैं या इन आरोपों का खंडन करती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें