दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से पानी और बिजली पर 'खबर' के लिए अगले कुछ दिनों तक इंतजार करने की अपील की। आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव में लोगों से बिजली का बिल आधा किए जाने और शहर में प्रत्येक परिवार को 700 लीटर पानी मुफ्त मुहैया कराने का वादा किया था।
चुनावी वादा पूरा करने के बारे में सवाल किए जाने पर केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "सोमवार तक आप को कुछ खबर मिल जाएगी।" उन्होंने कहा कि वे 'दो तीन दिनों में कौशांबी से दिल्ली रहने आ जाएंगे।' उन्होंने बताया कि अधिकारी उनके रहने के लायक जगह देख रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने अरविंद ने एक वर्ष पहले आप का गठन किया था। वे वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के वादे के साथ राजनीति में उतरे हैं। उन्होंने दिल्ली में सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें