एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। डीलर कमीशन के बढ़ने से एक बार फिर तेल कीमतों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर मंहगा हो गया है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जानकारी दी। इस बढ़ी हुई कीमत में वैट और सेल्स टैक्स शामिल नहीं है। वैट और सेल्स टैक्स को जोड़कर कीमत में और ज्यादा इजाफा होगा।
बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार देर रात से लागू हो चुकी हैं, इससे पहले एक दिसंबर को डीजल कीमतों में 57 पैसे का इजाफा किया गया था। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे और डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़ी कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं। बढ़ी कीमतों के हिसाब से अलग-अलग राज्यों में वैट और सेल्स टैक्स भी जोड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें