पीवी सिंधु ने 78वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया। सिंधु ने सोमवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में रितुपर्णा दास को हराया। टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने सिरी फोर्ट खेल परिसर में खेले गए खिताबी मुकाबले में 15वीं वरीय दास को 21-11, 21-17 से हराया। यह मैच 30 मिनट चला।
दास ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन सायाली गोखले को हराकर बड़ा उलटफेर किया था लेकिन वह फाइनल में कोई चमत्कार नहीं कर सकीं। इसके बावजूद दास एक उभरती हुई खिलाड़ी के तौर पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं।
दूसरी ओर, रविवार को सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीय अरुं धति पंटावने को हराया था। सिंधु ने अपर्णा बालन के साथ महिला युगल में भी चुनौती पेश की थी लेकिन इस वर्ग में सेमीफाइनल में हार गई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें