रामदेव दुष्कर्म पीड़िता के घर गए, अजा आयोग नाराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

रामदेव दुष्कर्म पीड़िता के घर गए, अजा आयोग नाराज


ramdev
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने रविवार को योगगुरु रामदेव की आलोचना की। रामदेव ने चंडीगढ़ पुलिस के पांच कांस्टेबलों की हवस का शिकार हुई एक किशोरी के घर का दौरा किया जिससे उसकी पहचान उजागर हो गई। आयोग के अध्यक्ष राजकुमार वेर्का ने कहा कि रामदेव ने दौरा कर पीड़िता के परिवार की भावना को चोट पहुंचाया। 

पीड़िता के परिजनों से अज्ञात स्थल पर मुलाकात करने वाले वेर्का ने कहा कि रामदेव के दौरे से पीड़िता की पहचान उजागर हो गई। उन्होंने दुष्कर्म की घटना पर चंडीगढ़ पुलिस को विस्तृत रिपोर्ट और अमल में लाई गई कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को सौंपने का निर्देश दिया।

रामदेव ने शनिवार को पीड़िता के घर का दौरा किया था और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराने का वचन दिया। स्कूल में पढ़ने वाली पीड़िता ने चंडीगढ़ पुलिस के पांच कांस्टेबलों पर दुष्कर्म, छेड़खानी, आपराधिक रूप से बंधक बनाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

उसने दावा किया कि दो ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया जबकि अन्य ने छेड़खानी की और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे प्रताड़ित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: