हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रैपिड मेट्रो की गुड़गांव लाइन का औपचारिक उद्घाटन किया। एक महीना पूर्व इसका वाणिज्यिक संचालन शुरू हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर किया गया जहां रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो दोनों ट्रेनें पकड़ी या अदली-बदली जा सकती हैं। हुड्डा और हरियाणा के कुछ मंत्री उद्घाटन के बाद रैपिड मेट्रो में सवार हुए।
रैपिड मेट्रो के पहले चरण के निर्माण पर 1088 करोड़ रुपये की लागत आई है। 5.1 किलोमीटर लंबी लाइन पर छह स्टेशन सिकंदरपुर, डीएलएफ पेज-2, बेलवेडेर टावर, साइबर सिटी, मौलेश्रि एवेन्यू और साइबर ग्रीन इन्फिटी टावर हैं। लोगों की मांग पर रैपिड मेट्रो का व्यावसायिक संचालन 14 नवंबर को शुरू कर दिया गया था। सुबह 6 बजे से मध्य रात्रि तक यह यात्रियों को सेवा मुहैया कराती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें