मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों के हालात बहुत खराब हैं और बच्चे मर रहे हैं। राहुल प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन को सूचित किए बगैर गृह राज्यमंत्री आऱ पी़ एऩ सिंह के साथ अचानक शामली और मुजफ्फरनगर राहत शिविरों का दौरा करने पहुंच गए।
राहुल ने बाद में मुजफ्फरनगर शहर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने राहत शिविरों में जाकर अपनी आंखों से सब कुछ देखा। राहत शिविरों में हालात बहुत खराब हैं। बच्चे वहां मर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "राज्य सरकार को राहत शिविरों में और काम करने की जरूरत है। वहां रह रहे लोगों को और सहायता की जरूरत है। युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राहत शिविरों के हालात सुधारें।"
राहुल ने कहा, "राहत शिविर में रह रहे लोगों ने मुझसे भाईचारे की बात की। लोगों ने कहा कि हमारी आपस में दुश्मनी नहीं।" इससे पहले आईएसआई वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को मुजफ्फरनगर और शामली के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने राहुल को काले झंडे दिखाए।
उधर बिना किसी पूर्व सूचना के राहुल के राहत शिविरों के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस के नेता मुजफ्फरनगर गए हैं। अगर उनका कोई सुझाव होगा तो समाजवादी पार्टी सरकार उस पर अमल करेगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें