पटना। दीघा थाने क्षेत्र के मखदुमपुर मोहल्ले के एक स्कूल के सामने विपरित दिशा से आने वाले ट्रक आपस में ही टकरा गये। हालांकि इस टक्कर से कोई घायल नहीं हुआ। मगर दोनों ट्रकों को भारी क्षति हुई है। टक्कर मारकर चालक और खलासी फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस घटना स्थल पर जा पहुंची है।
हुआ यह कि रविवार की रात में दानापुर से पटना बी आर 1 जी 808 बालू भरकर जा रहा था। उधर विपरित दिशा से पटना से दानापुर बी आर ओ 1 जी बी 1218 जा रहा था। इस ट्रक के चालक का संतुलन डगमगा जाने से बी आर 1 808 में लगड़कर सीढ़ी पर जाकर चढ़ गया। यह हादसा ग्यारह बजे रात में घटी। उस समय रोड पर चहलकदमी बंद होने से कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें