सौरभ गांगुली पर भाजपा के बाद कांग्रेस ने डाला डोरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2013

सौरभ गांगुली पर भाजपा के बाद कांग्रेस ने डाला डोरा


saurav ganguly
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से टिकट की पेशकश की बात सामने आने के बाद अब पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी रविवार को गांगुली के आवास पर जाकर मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने हालांकि गांगुली से मुलाकात को महज औपचारिक बताया है और उसे राजनीतिक रंग दिए जाने की बात खाजिर की है।

भट्टाचार्य ने कहा, "मीडिया में जिस तरह की चीजें उछाली गई हैं, उसके विपरीत मुलाकात का कोई खास अर्थ नहीं है। वे क्या करेंगे यह उनका अपना फैसला होगा। मैंने राजनीति को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा। यह निजी मुलाकात थी।" राजनीतिक गलियारे में हालांकि इस बात की चर्चा चल रही है कि कांग्रेस ने गांगुली को राज्यसभा का टिकट देने अथवा वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने का प्रस्ताव दिया है।

इस बीच गांगुली (41) ने कहा कि उन्हें भाजपा की ओर से प्रस्ताव मिला है, लेकिन उन्होंने इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। गांगुली ने कहा, "हां मुझे प्रस्ताव मिला है, लेकिन अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं किया है। यह एक बड़ा फैसला है, कोई आसान-सा मामला नहीं है। मुझे कई पहलुओं पर विचार करना होगा।"

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने शनिवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव वरुण गांधी ने नई दिल्ली में एक मुलाकात के दौरान गांगुली को अपनी पसंद के क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ने की पेशकश की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: