दिल्ली मुंबई के बीच विशेष एसी ट्रेनें, बढ़ेगा किराया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2013

दिल्ली मुंबई के बीच विशेष एसी ट्रेनें, बढ़ेगा किराया.

रेलवे पहली बार हवाई यात्रा के परिवर्ती किरायों की तर्ज पर नया प्रयोग करने जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई के बीच 24 दिसंबर से विशेष एसी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिनका किराया क्रिसमस और नये साल जैसे त्योहार के मौसम में यात्रियों की मांग के आधार पर ज्यादा होगा.

रेल मंत्रालय  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली-मुंबई मार्ग पर 24 दिसंबर, 2013 से 2 जनवरी, 2014 तक प्रायोगिक आधार पर प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों के चार फेरे लगाये जाएंगे.उन्होंने कहा, ‘‘परिवर्ती मूल्य नीति के अनुसार टिकटों को मौजूदा दर से ज्यादा दर पर बेचा जाएगा.’’ प्रीमियम एसी विशेष ट्रेनों में केवल एसी-2 और एसी-3 श्रेणी होंगी जिनमें कैटरिंग समेत राजधानी जैसी सुविधाएं होंगी.

परिवर्ती (डायनामिक) किराया विमान सेवाओं में चलता है और रेलवे ने पहली बार हवाई किराये की तर्ज पर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.इस ट्रेन के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि केवल 15 दिन पहले होगी और किराया राजधानी के तत्काल के किराये के बराबर या उससे ज्यादा होगा.अधिकारी ने कहा, ‘‘मांग के आधार पर किराया भी बढ़ सकता है.’’    

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रायोगिक आधार पर 24, 27, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को दिल्ली से चार चक्कर लगवाएंगे और वापसी में 26, 29 दिसंबर तथा 1 जनवरी को तीन चक्कर लगवाए जाएंगे.’’  इस ट्रेन के लिए रास्ते में कोई व्यावसायिक स्टोपेज नहीं होगा. ट्रेनें नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच चलाई जाएंगी

एसी विशेष ट्रेनों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी के पोर्टल के माध्यम से ही हो सकेगी और आरक्षण केंद्रों पर काउंटर से टिकट नहीं लिया जा सकेगा.हर दिन के लिए किराया आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग के समय ही बताया जाएगा.अधिकारी ने कहा कि ट्रेन की शुरुआत अत्यधिक मांग रहने पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गयी है और इसके रास्ते में कोई स्टोपेज नहीं होगा. इस ट्रेन में कोई रियायत भी नहीं चलेगी. इस ट्रेन में कोई प्रतीक्षासूची भी नहीं होगी और किराया वापसी की सुविधा भी केवल तभी उपलब्ध होगी जब किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में या किसी अवरोध के चलते ट्रेन निरस्त कर दी जाती है. अन्यथा रिफंड नहीं हो सकेगा.

कोई टिप्पणी नहीं: