बिहार में 47 नक्सलियों की संपत्ति होगी जब्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 दिसंबर 2013

बिहार में 47 नक्सलियों की संपत्ति होगी जब्त


bihar map
बिहार ने 47 नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने यहां पुलिस मुख्यालय में कहा, "राज्य के गृह सचिव अमीर सुभानी ने 47 में से नौ नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया है।"

दो महीने पहले गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के तहत बिहार ने देश में सबसे पहले करीब आधे दर्जन नक्सलियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी। बिहार सरकार की इस नई कार्रवाई से प्रभावित होकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों से भी बिहार के कदम का अनुकरण करने की प्रेरणा दी थी।

राज्यों से कहा गया था कि वे नक्सलियों के बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी एकत्र करें और जब्ती की प्रक्रिया शुरू करें। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जब्ती की सूचना दी थी।"

अक्टूबर में पुलिस ने नक्सलवादी नेता अधिकलाल मंडल द्वारा मुंगेर में अवैध तरीके से हासिल किए गए कुछ जमीन को जब्त किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: