नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भारी पराजय के बावजूद वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के साथ बने रहेंगे। संसद परिसर में अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "हम संप्रग के साथ हैं, लोगों का उत्थान और पतन होता है, इसका यह अर्थ नहीं है कि हम अपने सहयोगियों को मुश्किल समय में छोड़ दें।"
राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भारी पराजय के बाद अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की है। कांग्रेस की हार के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस की हार हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें