पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने खराब दौर से गुजर रही टीम इंडिया को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी है। कपिल ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि नए खिलाड़ियों को सचिन की किताब पढ़कर प्रेरणा लेनी चाहिए। सचिन ने 16 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस चुकी है। वर्ष 1996 के बाद यह पहली बार है जब टीम इंडिया इस दौरे पर सचिन, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली के बिना उतर रही है। हालांकि कपिल ने कहा कि टीम इंडिया को अपने रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के बारे में सोचे बिना आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर टीम उन खिलाड़ियों के बारे में सोचती रहेगी जो अब रिटायर हो चुके हैं, तो राष्ट्रीय टीम कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी।
पूर्व कप्तान ने साथ ही टीम को दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में जीतने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि अगर टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे तो शेष टीम दबाव में आ जाएगी और फिर उनके लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। कपिल ने साथ ही युवा क्रिकेटरों को अधिक सीखने और खेल में मजबूत बनने के लिए अत्याधिक व्यस्त कार्यक्रम से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि आजकल एक वर्ष में ही बहुत ज्यादा मैच खेले जाते हैं। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने होते है फिर आईपीएल और उसके साथ रणजी मुकाबलों में उतरना पड़ता है। अगर वे इतना खेलते रहेंगे तो उन्हें इससे सीखने का मौका नहीं मिल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें