भारत में आतंकवादी संगठनों के लिए विदेश से हवाला के माध्यम से धन आ रहा है। वैश्विक अंतर सरकारी निकाय फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने कहा है कि इस तरह का सीमापार धन स्थानांतरण कर धोखाधड़ी के लिए भी किया जा रहा है।
एफएटीएफ ने मनी लांड्रिंग व आतंकवाद के वित्तपोषण में हवाला और अन्य सेवा प्रदाताओं की भूमिका पर रिपोर्ट में कहा कि सिर्फ भारत और कुछ अन्य देशों ने इस बात का उल्लेख किया है कि उनके यहां आतंकवादी संगठनों के लिए धन हवाला और इसी तरह के अन्य सेवा प्रदाताओं (एचओएसएसपी) के माध्यम से आ रहा है।
एफएटीएफ ने कहा कि कई देश एचओएसएसपी को आतंकवाद के वित्तपोषण का बड़ा माध्यम मानते हैं। भारत एफएटीएफ का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। एफएटीएफ ने कई देशों के बीच यह सर्वेक्षण किया और उनसे पूछा कि क्या आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए हवाला मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें