महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ अमिताभ बच्चन के मंच साझा करने पर उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड के महानायक के खिलाफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध-पदर्शन जारी है। इन विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर मुंबई स्थित अमिताभ बच्चन के बंगलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अमिताभ के बंगलों जलसा, प्रतीक्षा और जनक के बाहर पुलिस तैनात है। गौतरलब है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से ही सांसद हैं। बीते सोमवार को अमिताभ और राज ठाकरे पांच साल बाद एक साथ नजर आए थे, लेकिन सपा-बसपा को यह मिलन रास नहीं आ रहा है।
इनका कहना है कि उत्तर भारतीयों के प्रति अपना रवैया नहीं बदलने वाले राज ठाकरे के साथ मंच साझा कर अमिताभ ने ठीक नहीं किया है। अमिताभ के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों की अगुवाई सपा नेता अबू आजमी कर रहे हैं। सपा की तरफ से मुंबई में लगाए गए बैनरों में लिखा था- अमिताभ बच्चन की राज ठाकरे से दोस्ती या उत्तर भारतीयों से गद्दारी हालांकि, राज-अमिताभ मुलाकात को गद्दारी बताने वाले होर्डिंग्स को बाद में पुलिस ने हटा दिया। आजमी के होर्डिंग्स से भड़की एमएनएस ने कहा है कि देश द्रोहियों को किसी को गद्दार कहने का हक नहीं है। अमिताभ बच्चन और राज ठाकरे पांच साल बाद सोमवार को एक मंच पर साथ आए। दोनों ने गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे की तारीफ की। राज ठाकरे जब अमिताभ बच्चन के पैर छूने को बढ़े तो बिग बी ने उन्हें गले से लगा लिया। राज ने कहा कि सचिन, लता दी की तरह अमिताभ जी भी भगवान हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें