टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 दिसंबर)

चैकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगी मतगणना, मतगणना स्थल पर बिना पास प्रवेश नहीं मिलेगा 

  • प्रातः 8 बजे से होगी मतगणना, मतगणना हाल में कैमरा एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी
  • पत्रकारों को मोबाइल की अनुमति मीडिया कक्ष तक ही, एस.एम.एस. और ई-मेल से मिलेगी जानकारी 
  • ऐजेंटों को हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग रंग के पास मिलेंगे, अलग-अलग होंगे प्रवेश द्वार 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 7 दिसंबर 2013। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 8 दिसंबर 2013 को प्रातः 8 से प्रारंभ होगी। यह संपूर्ण प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षकों, माइक्रो आब्जर्वर एवं अभ्यर्थियों के ऐजेंटों की उपस्थिति में होगी। इस हेतु ए.जी. काॅलेज के ग्राउंड फ्लोर में दो विधानसभाओं की गणना होगी । जबकि तीन विधानसभाओं की गणना का काम पहले तल पर पूरा किया जाएगा । टीकमगढ़, पृथ्वीपुर तथा निवाड़ी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों में 12-12 टेबिलें लगाई गई हैं। इसी प्रकार खरगापुर एवं जतारा में 14-14 टेबिलें लगाई गई है। टीकमगढ़, पृथ्वीपुर एवं खरगापुर विधानसभा के मतों की गणना 16 राउंड में, जतारा विधानसभा के मतों की गणना 14 में तथा निवाड़ी विधानसभा के मतों की गणना 13 राउंड में पूरी होगी। प्रत्येक राउंड के बाद लाउड स्पीकर द्वारा गणना की घोषणा की जायेगी। साथ ही बोर्ड पर इसे दर्शाया जायेगा। प्रत्येक राउंड की प्रक्रिया में कर्मचारियों को ईवीएम की सील खोलना और टेबिल पर  मशीनों को रखना, गणना करना सहित मशीनों बंद करने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।एक राउंड में लगभग 25 से 30 मिनट का समय लगेगा। एक घंटे में दो राउंड होंगे। दोपहर 3 बजे तक जिले की पांचों विधानसभाओं के परिणाम आने की उम्मीद है। शाम 5 बजे के बाद प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा की जाएगी।

ईवीएम से पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती 
डाक मतपत्रों की गिनती का काम ईवीएम मशीन की गिनती से पहले पूरा किया जाएगा। ईवीएम मशीन से मतगणना शुरू होने से आधा घंटे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। अंत में ईवीएम गिनती के अंतिम राउंड से पहले डाक मतपत्रों की गणना का काम पूरा किया जाएगा। ऐसा इसलिए होगा ताकि बाद में डाक मतपत्रों की गिनती को लेकर किसी तरह के विवाद की स्थिति निर्मित न हो सके। इस बार मतगणना में डाक मतपत्रों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग का रवैया सख्त है। आठ दिसंबर को हाने वाली मतगणना को लेकर आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की गिनती शुरू की जाए। ईवीएम की गिनती के अंतिम चरण को डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने तक रोका जाएगा। डाक मतपत्रों की संख्या को जोड़ने के बाद अंतिम राउंड की गिनती होगी। हार जीत का अंतर कम होने पर ज्यादातार प्रत्याशी डाक मतपत्रों की गिनती में गड़बड़ी की शिकायत करते हैं ऐसी स्थिति निर्मित न हो इसलिए पहले डाक मतपत्रों की गिनती पूरी की जाएगी। पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही ईवीएम मशीन के अंतिम राउंड की गिनती का काम शुरू होगा। जिससे मतगणना के बाद किसी प्रत्याशी को शिकवा शिकायत का कोई मौका नहीं रहेगा।

बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा, ऐजेंटों को हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग रंग के पास मिलेंगे
बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल कृषि महाविद्यालय पर हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट को प्रवेश हेतु अलग-अलग रंग के पास दिये जायेंगे। तदनुसार टीकमगढ़ विधानसभा हेतु पीले रंग का, खरगापुर हेतु गहरे हरे रंग का, जतारा हेतु खाकी, पृथ्वीपुर हेतु आसमानी तथा निवाड़ी हेतु गुलाबी रंग के पास गणना एजेंटों को दिये जायेंगे। मतगणना कक्ष में प्रत्येक टेबिल पर अभ्यर्थी या उसके एक एजेंट को ही पास दिया जायेगा। इसी प्रकार इस दौरान मतगणना एवं अन्य कार्याें में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हरे रंग के पास तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मिंयों के लिए सफेद रंग के पास दिये गये हैं। 

प्रवेश प्रातः 7 बजे तक ही होगा
मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों के ऐजेंटों को प्रवेश प्रातः 7 बजे तक ही मिलेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, कैमरा, किसी प्रकार का शस्त्र, धारदार हाथियार, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, तम्बाकू, पान, पानी की बोतल आदि लाना प्रतिबंधित है। पास अहस्तांरणीय है। प्रवेश पत्र पर धारक को अपने हस्ताक्षर करना आवश्यक है। सभी संबंधित निर्धारित प्रवेश द्वार से ही प्रवेश करें। किसी अन्य व्यक्ति/एजेंट का सामान ले जाना प्रतिबंधित रहेगा । 

सीसीटीवी कैमरा से रहेगी नजर 
मतदान कंेद्र के अंदर प्रत्येक काउंटिग कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा केंद्र के बाहर लोगों पर निगाह रखने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान केंद्र के बाहर खड़े प्रत्येक व्यक्ति पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति स्थिति बिगाड़ते हुए नजर आया तो तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों की माॅनीटरिंग के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। इसमें नियुक्त अधिकारी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।  

पत्रकारों को मोबाइल की परमीशन मीडिया कक्ष तक, फ¨ट¨ग्राफ अथवा वीडिय¨ लेने की अनुमति नहीं होगी
पत्रकार प्रातः 9 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे
मतगणना स्थल पर संपर्क कक्ष के साथ ही मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मतगणना के दिन मीडिया कर्मियों को अब उनके मोबाइल फोन ले जाने की छूट दे दी गई हैं। यह छूट उन्हें मीडिया सेंटर तक ही रहेगी । इसके अतिरिक्त कहीं भी मोबाईल ले जाने की पात्रता नहीं रहेगी। इसकी अवहेलना पर मोबाइल जब्त कर लिया जायेगा। गणना हाॅल के भीतर मीडिया द्वारा क¨ई फ¨ट¨ग्राफ अथवा वीडिय¨ लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पत्रकार मीडिया सेंटर में प्रातः 9 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। गणना हाॅल में किसी क¨ धूम्रपान के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणना हाॅल में रिटर्निंग आॅफिसर अ©र आय¨ग के प्रेक्षक¨ं क¨ छ¨ड़कर किसी क¨ म¨बाइल ले जाने की अनुमति नहीं ह¨गी। 

चैकस होगी सुरक्षा व्यवस्था
एजी काॅलेज में 8 दिसंबर को पुलिस की विशेष निगरानी होगी। इसके लिए मुख्यद्वार से पोलिंग एजेंट सहित प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं मुख्यद्वार से किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। विधिवत कार्डधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही काॅलेज भवन के मतगणना कक्ष के आस-पास सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मतगणना केन्द्र के आसपास तीन स्तरीय संरचना अ©र पुलिस द्वारा सुरक्षा घेरा रहेगा, ताकि क¨ई भी अनाधिकृत व्यक्ति गणना केन्द्र के अंदर न जा सके। एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट क¨ पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया जाएगा, ताकि वह मतगणना केन्द्र में प्रवेश क¨ नियंत्रित कर सके। मतगणना स्थल में पुलिसकर्मिय¨ं द्वारा तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।   
एस.एम.एस. और ई-मेल से मिलेगी जानकारी 
पत्रकरों एवं आमजनों को मतगणना के प्रत्येक राउंड की जानकारी एस.एम.एम. एवं ई-मेल से भी दी जायेगी। इस हेतु लोगों के मोबाइल नंबर लिये गये हैं । इसी प्रकार ई-मेल द्वारा जिले की वेबसाइट ूूूण्जपांउहंतीण्दपबण्पद पर यू.आर.एल. पर मतगणना की अपडेट उपलब्ध रहेगी । साथ ही मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है । इसका दूरभाष क्र. 07683-244000 है। इस पर लोग सूचना दे सकते हैं एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

आठ दिसम्बर मतगणना का दिन, शुष्क दिवस घोषित 

टीकमगढ़, 7 दिसंबर 2013। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2013 के अंतर्गत जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 25 नवम्बर 2013 को कराये गये मतदान की मतगणना 8 दिसम्बर 2013 को शासकीय कृषि महाविद्यालय, टीकमगढ़ में कराई जायेगी। इस मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये टीकमगढ़ जिले में समस्त देशी/विदेशी मदिरा की बिक्री बंद रखने के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि मतगणना के परिप्रेक्ष्य में 8 दिसम्बर को सम्पूर्ण दिवस अर्थात 7 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे से 9 दिसम्बर  को प्रातः 10 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा।  इन दिनों में टीकमगढ़ जिले की समस्त देशी मदिरा दुकानें एवं विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार लायसेंस, समस्त प्रकार की मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय एवं उपभोग प्रतिबंधित किया गया है। 

भूतपूर्व सैनिकों की रैली संपन्न

टीकमगढ़, 7 दिसंबर 2013। व्हाइट टाइगर डिवीजन के तत्ववधान में दिनांक 6 दिसंबर 2013 को टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वीर नारियांे को सम्मानित किया गया व उन्हें आर्थिक सहायत प्रदान की गई। रैली में भूतपूर्व सैनिकों हेतु निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, कैंटीन सुविधा, पेंशन तथा अन्य दस्तावेजों से संबंधित समस्याओं के निवारण की सुविधाऐं मुहैया कराई गयी। रैली के दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सेना भर्ती तथा बैंक द्वारा भूतपूर्व सैनिकों हेतु विभिन्न ऋण संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। रैली में भूतपूर्व सैनिकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर रैली का लाभ उठाया।

प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 9 दिसंबर

टीकमगढ़, 7 दिसंबर 2013। कार्यपालन अधिकारी, जिला अत्यावसायी सहकारी विकास समिति, टीकमगढ़ ने बताया है कि कौशल उन्नयन योजनान्र्तगत अनुसूचित जाति वर्ग के पात्रताधारी बेरोजगार युवाओं से स्वरूचि व्यवसाय मूलक के ट्रेडों (व्यवसायों) में कम्प्यूटर से संबंधित ट्रेड को छोड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । इच्छुक व्यक्ति कार्यालय में आवेदन प्राप्त कर आय, जाति, निवास, राशनकार्ड एवं परिचय पत्र संलग्न कर 9 दिसंबर 2013 तक कार्यालय जिला अत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित टीकमगढ़, में जमा कर सकते है । इस हेतु आवेदक अनुसूचित वर्ग का हो, आवेदक जिले का निवासी हो, आवेदक/परिवार की वार्षिक आयु एक लाख 20 हजार रूपये से अधिक न हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं उत्तीर्ण हो तथा आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो ।

आज का तापमान
टीकमगढ़, 7 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: