टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसंबर)

शस्त्र अनुज्ञप्तियां बहाल

tikamgarh map
टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। विधानसभा निर्वाचन 2013 के कार्यक्रम की घोषण किये जाने के फलस्वरूप कार्यालयीन आदेश क्रमांक/श.लि./अनु./2013/413 दिनांक 6.10.2013 द्वारा जिला टीकमगढ़ के समस्त थाना क्षेत्रों की अनुज्ञप्तियां विधानसभा निर्वाचन 2013 की प्रक्रिया पूर्ण कराई जानी थी, से संबंधित जिले की समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तियां निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अन्य आदेश तक निलंबित की गई थी । चूंकि विधानसभा निर्वाचन 2013 की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । अतः कार्यालयीन आदेश क्रमांक/श.लि../अनु./2013/413 दिनांक 6.10.2013 द्वारा निलंबित शस्त्र अनुज्ञप्तियां (जो इस कार्यालय द्वारा किसी अन्य मामलें में, न्यायालय द्वारा किसी आपराधिक प्रकरण में निलबित हो एवं अन्य मामलों में, को छोड़कर) निलबित से बहाल की जाती है । 

आर्थिक सहायत स्वीकृत

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। तहसीलदार लिधौरा के राजस्व प्रकरण क्रमांक   15/बी-121/13-14 एवं प्रतिवेदन दिनांक 23.10.2013 के अनुसर गोविन्द दास तनय भग्गू अहिरवार निवासी-खरो तहसील लिधौरा की मृत्यु सर्पदश से होना पाई गई प्रतिवेदन में तहसलदार पलेरा द्वारा पंचनामा एफ.आई.आर., पी.एम. रिर्पोट संलग्न कर प्रस्तुत किया है जिससे स्पष्ट होता है कि मृतक गोविन्ददास अहिरार निवासी-खरो की मृत्यु सर्पदंश से होना पाई जाती है । अतः तहसीलदार लिधौरा के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए म.प्र. शासन राजस्व विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एफ 6-1/2007/सात-3 भोपाल दिनांक 22 नवंबर 2010 के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में किये गये संशोधन के अनुसार मृतक गोविन्ददास की पत्नी पुष्पा पत्नी गोविन्द दास  अहिरवार निवासी -खरो तहसील लिधौरा को आर.बी.सी. 6-4 की कण्डिका -5(2) के तहत 50,000/- (पचार हजार रूपये) की आर्थिक सहायत स्वीकृत की जाती है । 

आज का तापमान

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, डिलीट किये गये नामों का सत्यापन जरूरी

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 13 दिसम्बर से 21 जनवरी तक किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची से नाम डिलीट करने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि मतदान केन्द्र में दस से कम नाम डिलीट होने पर सभी का सत्यापन किया जाये और दस से अधिक नाम डिलीट होने पर उस मतदान केन्द्र के डिलीट होने वाले नामों की संख्या का कम से कम 25 प्रतिशत (कम से कम दस) नाम रेण्डमली सत्यापित किए जायें । आयोग के इन निर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सत्यापन का यह कार्य किनके द्वारा और किस तरह किया जाना है इस संबंध में भी आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि जिन नामों का सत्यापन उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है उन्हें छोड़कर शेष नामों का सत्यापन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाये। सम्भागीय आयुक्त पचास प्रतिशत नाम उप जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सत्यापन किये गये नामों में से करेंगे और पचास प्रतिशत सत्यापन नवीन नामों का करेंगे जिनका सत्यापन किसी ने भी नहीं किया है । मतदान केन्द्र, वार्ड, मोहल्ले में भी डिलीट होने वाले नामों को सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। पुनरीक्षण के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कि त्रुटि से कोई नाम डिलीट नहीं हो। 

दो व्यक्तियों को चेतावनी दी

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। आज दिनांक 18.12.2013 को ग्राम चैबार तहसील खरगापुर में तहसीलदार श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा दो युवकों को आधार कार्ड एनरौलमेंट करते समय पकड़ लिया गया । यह लोग बिना किसी अनुमति के ग्रामवासियों से 40-40 रूपये लेकर आधार कार्ड पंजीयन कर रहे थे । किसी ग्रामवासी द्वारा जिला नोडल अधिकारी (आधार कार्ड) डाॅ0 ए.के. गुप्ता को सूचना दी गई कि गांव में दो युवक जिनके नाम विक्रम साहू पुत्र रामस्वरूप साहू उम्र 21 वर्ष निवासी कुण्डेश्वर एवं सतेन्द्र सेन पुत्र श्री हलकन सेन निवासी पहाड़ी उम्र 22 वर्ष द्वारा अवैध रूप से आधार कार्ड पंजीयन किया जा रहा है । इसकी सूचना तहसीलदार खरगापुर को भिजवाई गई । तहसीलदार खरगापुर द्वार मौके पर पहुंचकर उक्त दौंनों व्यक्तियों से पूछतांछ की गई जिससे पता चला कि उनके द्वारा 165 लोगों का पंजीयन किया जा चुका था और पैसे वसूल किये गये थे जिन्हें मौके पर पहंुचकर ग्रामवासियों को वापिस करवा दिया गया तथा उक्त व्यक्तियों को चेतावनी देकर समझाया गया कि अधिकृत एजेंसी ही इस कार्य को करेगी । भविष्य में इस तरह का कृत्य करते हुए पाये गये तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी । 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन 

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2014 के राज्य स्तरीय समारोह में प्रतियोगिताओं को आयोजन जिले के समस्त उ.मा. विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये हैं । प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगता जिले के महाविद्यालय एवं उमावि में आयोजित की जायेंगी । निबंध प्रतियोगिता के विषय भारतवर्ष में महिला सशक्तिकरण से लोकतंत्र मजबूत होगा, लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना, युवाओं के मतदान प्रक्रिया में भागीदारी लोकतंत्र की सफलता का सूचक है । चित्रकला, प्रतियोगिता के विषय रिश्वत लेकर वोट देना अथवा लेना दोनों दण्डनीय अपराध हैं, मतदान में महिलाओं की भागीदारी । प्रतियोगिता में प्रत्येक विषय में तीन तीन सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रतियोगिता जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नामंकित किया जायेगा एवं जिला स्तर पर चयनित प्रतियोगिताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा एवं राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में नाम भेजे जायेंगे ।

वयोश्रेष्ठ सम्मान हेतु आवेदन एक जनवरी,  तक जमा किये जायगें

टीकमगढ़, 19 दिसंबर 2013। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,नई दिल्ली द्वारा वयोश्रेष्ठ सम्मान हेतु वृद्वजन, विशेषकर निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिये महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करने वाले विख्यात वरिष्ठ नागरिको तथा संथाओं के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2014 के लिये आवेदन आमंत्रत किये गये हैं।  इसमें संस्थागत तथा व्यक्गित श्रेणी के सम्मान सम्मिलित है। विस्तृत विवरण भारत सरकार की वेबसाइट ीजजचेवबपंसरनेजपबमण्दपबध्ेबीमउमेचतव2ण्चीच पर देखा जा सकता है। उपसंचालक समाजिक न्याय  टीकमगढ़ श्री आर.के. खरे  ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं नगरीय और ग्रामीण निकायों व स्वौच्छक सेवा संथाओं से अपने आवेदन एक जनवरी 2014 तक सामाजिक न्याय कार्यालय में आंमत्रित किये है, ताकि समय सीमा में आवेदन सामाजिक न्याय संचालनालय भोपाल में 10 जनवरी तक भेजे जा सकें। सामाजिक न्याय संचालनालय की अनुशंसा उपरान्त प्रविष्टियां भारत सरकार को अंतिम तिथि 31 जनवरी 2014 तक भेजी जायेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: